नगर निकाय चुनाव: योगी नगरी में बीजेपी का कमाल, कांग्रेस को बड़ा झटका

0
373

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही योगी की नगरी में कांग्रेस का सबसे बड़ा झटका लगा है। जी हां कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है।  मेयर पद की सभी 16 सीटों पर बीजेपी ने 14 सीटों जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। वहीं बसपा को 2 सीटें मिली है।

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग गुजरात चुनाव के लिए बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे, निकाय चुनाव में उनका खाता भी नहीं खुल पाया। योगी ने आगे कहा, ऐसे लोगों का अमेठी में लगभग सूपड़ा ही साफ हो गया है। जनता ने इन लोगों को सबक सिखा दिया है।

चुनाव हाईलाइट्स-

    • उत्तर प्रदेश की पहली परीक्षा यानी नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पास हो गए हैं. निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी ने 16 में से लगभग 14 सीट पर जीत हासिल कर ली है.
    • अलीगढ़ में तमाम उठापटक के बाद मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने जीत हासिल की है. यहां बीएसपी के उम्मीदवार मोहम्मद फुरकान ने बीजेपी के उम्मीदवार को हरा दिया है.
    • मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर पालिका में बैलट पेपर के साथ दस-दस के नोट मिले है. इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर नोट देने के आरोप लगाए हैं.
    • उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मेयर सीट पर बीजेपी संयुक्ता भाटिया जीत गई हैं। इसके साथ ही लखनऊ शहर को 100 साल में पहली बार महिला मेयर मिलेगी। इस सीट के लिए संयुक्ता की सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी की मीरा वर्धन और बहुजन समाजवादी पार्टी की बुलबुल गोडियाल के बीच थी।
  • क्रमांक पार्टी का नाम नगर निगम पार्षद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सदस्य नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत सदस्य
    1 आम आदमी पार्टी 2 0 3 0 7
    2 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 5 0 1 0 3
    3 ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक 0 0 1 0 5
    4 जनता दल (सेक्यूलर) 0 0 0 0 0
    5 जनता दल(यूनाईटेड) 0 0 0 0 0
    6 नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 0 0 0 0 1
    7 बहुजन समाज पार्टी 76 0 71 8 120
    8 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा0ले0) (लिवरेशन) 0 0 0 0 0
    9 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 0 0 0 0 0
    10 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 0 0 1 0 0
    11 भारतीय जनता पार्टी 322 1 207 21 313
    12 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 50 0 26 1 53
    13 राष्ट्रीय जनता दल 0 0 0 0 2
    14 राष्ट्रीय लोक दल 2 0 3 0 14
    15 लोक जनशक्ति पार्टी 0 0 0 0 0
    16 शिव सेना 1 0 0 0 0
    17 समता पार्टी 0 0 0 0 0
    18 समाजवादी पार्टी 112 1 119 16 209

सीएम योगी ने इस जीत का पूरा श्रेय अमित शाह और पीएम मोदी को दिया। उन्होंने कहा, एक कुशल नेतृत्व और बेहतर रणनीति के चलते नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है। मैं सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देता हूं।

बता दें इस बार यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को कोई सीट नहीं आई है। इसके साथ ही आपको याद दिला दे इस साल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़े थे जिसमें उन्हें करारी हार मिली थी।

ये रही 16 नगर निगमों में चुने गए सभी नए मेयरों की पूरी लिस्ट

आगरा- नवीन जैन (बीजेपी)

अलीगढ़- मोहम्मद फुरकान (बीएसपी)

वाराणसी- मृदुला जायसवाल (बीजेपी)

गोरखपुर- सीताराम जायसवाल (बीजेपी)

कानपुर- प्रमिला पांडे (बीजेपी)

फिरोजाबाद- नूतन राठौर (बीजेपी)

गाजियाबाद- आशा शर्मा (बीजेपी)

लखनऊ- संयुक्ता भाटिया (बीजेपी)

सहारनपुर- संजीव वालिया (बीजेपी)

मथुरा- मुकेश आर्य बंधु (बीजेपी)

अयोध्या- ऋषिकेश उपाध्याय (बीजेपी)

इलाहाबाद- अभिलाषा गुप्ता (बीजेपी)

मुरादाबाद- विनोद अग्रवाल (बीजेपी)

झांसी- रामतीर्थ सिंघल (बीजेपी)

बरेली- उमेश गौतम (बीजेपी), आगे

मेरठ- सुनीता वर्मा (बीएसपी), आगे

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)