सुरक्षा में सेंध, मीडिया चैनलों में पहुंची PM मोदी और इंवाका की निजी कार्यक्रम की फुटेज

0
349

हैदराबाद: वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के दौरान राज्य पुलिस की बड़ा लापरवाही की खबर आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फलकनुमा होटल में आयोजिक इंवाका ट्रंप और पीएम मोदी का आधिकारिक रात्रिभोज का फुटेज स्थानीय  चैनलों पर दिखाया गया। जिसका जिम्मेदार राज्य पुलिस का कंट्रोल रूम है। जहां से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

खबर के मुताबिक, इस आधिकारिक रात्रिभोज कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा था लेकिन खलबली उस दौरान मच गई जब स्थानीय तेलूगू चैनलों पर तस्वीरें आने लगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, गवर्नर ईएसएल नरसिम्हा एक सोफ़े पर बैठे बात करते दिख रहे थे। इसके बाद ये तस्वीरें आग की तरह सभी चैनलों पर दिखाई जाने लगी। जब इस खबर की भनक प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को पड़ी तो आन-फानन में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को सतर्क किया गया और एसपीजी के शीर्ष अधिकारियों ने तेलंगाना पुलिस से कहा कि वह चैनलों का प्रसारण रुकवाए।

मामले की जांच में पता चला है कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शहर के पुलिस आयुक्त के कार्यालय में स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटर से किया गया था। कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीवी चैनलों के रिपोर्टरों को उस समय सेंटर में आने की इजाजत दे दी जब होटल में रात्रिभोज चल रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन इससे राज्य सरकार और उनकी पुलिस पर काफी सवाल उठते हैं।

इंवाका ने भारतीय डिजाइनर नीता लुल्ला की पहली ड्रेंस-
कार्यक्रम दौरान इवांका ट्रंप ने जितनी भी ड्रेंस पहनी उन्हें नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था। पहले दिन इंवाका एलिगेंट ड्रैस में दिखाई दी। वहीं मंगलवार रात को डिनर के दौरान इंवाका ट्रंप ने डिजाइनर नीता लुल्ला का डिजाइन किया ब्लू और गोल्डन गाउन पहना।

ivanka trump

पीएम ने दिया ये खास तोहफा-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवांका से मुलाकात के दौरान उन्हें स्पैशल तोहफा भी दिया। यह तोहफा लकड़ी का एक बॉक्स था, जिस पर गुजरात की फॉक कारीगरी की गई थी। यह कारीगरी सडेली क्राफ्ट के नाम से जानी जाती है, जिसे सूरत के आसपास के इलाकों में ही बनाया जाता है।
ivanka trump

40 लाख की साड़ी गिफ्ट-
तेलंगाना राज्य में मेहमान बन कर आईं इवांका को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चद्रंशेखर राव ने भी एक खास साड़ी भेंट की है। इस गोलाभामा साड़ी की खासियत इसपर की गई चांदी की महीन कारीगरी है। इवांका को जो साड़ी गिफ्ट की है उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)