शर्मनाक: कस्तूरबा गांधी स्कूल में शिक्षकों ने उतरवाए 88 छात्राओं के कपड़े

0
479

अरूणाचल प्रदेश: सरकार कह रही है बेटी बचाओं-बेटी पढ़ों, पर सच ये है कि बेटी बचाओं पर किस-किस से और कहां- कहां? अगर हमारी बेटियां सरकारी विद्यालयों में ही सुरक्षित नहीं है तो फिर बेटी कहां बचायें  और कहां पढ़ायें ? इन सब का जिक्र इसलिए हो रहा है कि अरुणाचल प्रदेश से एक खबर आ रही है कि एक कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की 88 छात्राओं को विद्यालय की अन्य छात्राओं के सामने अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया ।

PTI की खबर के अनुसार, ऐसा एक पर्ची के मिलने के बाद किया गया जिस पर स्कूल के प्रिसिंपल और एक छात्रा के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। स्कूल के तीन शिक्षकों पर आरोप है कि पहले उन्होंने छठी और आठवीं कक्षा की 88 छात्राओं से सफाई मांगी और बाद में दूसरी छात्राओं के सामने उन्हें कपड़े उतारने को मजबूर किया।

यह घटना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है। बताया जा रहा है यह मामला 27 नवंबर को सामने आया था जब पीड़िताओं ने ऑल सागली स्टूडेंट्स यूनियन से संपर्क कर आपबीती सुनाई। यूनियन की मदद से छात्राओं ने स्थानीय पुलिस थाने में स्कूल प्रशासन और आरोपी शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

छात्राओं की शिकायत के मुताबिक दो सहायक शिक्षकों और एक जूनियर शिक्षक ने 88 छात्राओं को अन्य छात्राओं के सामने अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। मिली जानकारी के अनुसार इन छात्राओं के पास से एक कागज मिला था जिस पर प्रिंसिपल और एक छात्रा के खिलाफ अश्लील शब्द लिखे हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले को महिला पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। उनके मुताबिक शिक्षकों के साथ-साथ पीड़िताओं और उनके माता-पिता से भी पूछताछ की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षकों की ऐसी जघन्य हरकत छात्राओं को प्रभावित कर सकती है साथ ही  पार्टी ने अपने बयान में ये भी कहा कि किसी बच्चे की गरिमा से छेड़छाड़ करना कानून और संविधान के खिलाफ है ।

गौरतलब है कि ऐसे कई मामले पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से भी आए थे जहां सजा के नाम पर छात्रों की सलवारें उतरावाई गई थी। मौजूदा हालातों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि हमारे स्कूलों में अपराधों में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)