नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने भारती एयरटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राहकों द्वारा करवाए गए मोबाइल नंबर का आधार वेरिफिकेशन के बाद एयरटेल अपने ग्राहकों के पेमेंट्स बैंक के खाते खोल रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह मामला उस दौरान सामने आया जब ऐयरटेल ग्राहकों ने एलपीजी सब्सिडी की रकम उनकी ओर से निर्धारित बैंकों के बचत खातों की जगह एयरटेल पेमेंट्स में जमा होने लगी। शिकायत दर्ज करवाने वाले ग्राहकों ने बताया कि उन्हें पता भी नहीं है कि कब और कैसे भारती एयरटेल ने उनके पेमेंट्स बैक खोल दिए।
वहीं दूसरी और भारती एयरटेल कंपनी ने इस बारें में जब पूछा गया तो कंपनी प्रवक्ता ने इस आरोप को खारिज कर दिया। प्रवक्ता ने कहा हम अपने ग्राहकों को एयरटेल पेमेंट्स बैक से जुड़ने के पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन अपने नियमों के अंदर रखते हुए। एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स ग्राहकों की स्पष्ट सहमति के बाद ही खोले जाते हैं। डीबीटी के लिए ग्राहकों की अलग से सहमति ली जाती है।’
अगस्त में पिछले साल, आरबीआई ने उन 11 कंपनियों के नाम की घोषणा की थी जिन्हें बैंक लाइसेंस दिया जाना था। पेमेंट बैंक एक नए टाइप का बैंक है जो छोटे अकाउंट के लिए होते हैं। इनका मकसद भारत में बैंकिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर नए बिजनेस और बैंकिंग नेटवर्क को बढ़ाना है। एयरटेल ने भारत में अपना पहला पेमेंट बैंक लॉन्च किया था।
एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपना राजस्थान में पायलट सर्विसेज शुरू की है। कपंनी का दावा है कि प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के साथ दो दिनों के भीतर 10 हजार कस्टमर्स के सेविंग अकाउंट खोले हैं। राजस्थान में कंपनी के कुल 10,000 आउटलेट हैं।
अंकाउट खोलने के लिए कंपनी का ग्राहक होना जरूरी नहीं-
एयरटेल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल सब्सक्राइबर को कंपनी का ग्राहक होने की जरूरत नहीं है। आधार कार्डधारक कोई भी व्यक्ति एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकता है। एक ऑनलाइन केवाईसी और वेरिफाइड फिंगरप्रिंट के जरिए आपका अकाउंट खुल सकता है।
ये भी पढ़ें:
- फिर बैन हो सकती है आपकी फेवरेट मैगी, नेस्ले पर लगा 62 लाख का जुर्माना
- पेट से निकला स्टील का गिलास, डॉक्टर्स हैरान, देखें तस्वीरें
- भारत के लिए खतरा बनें चीन के ये 42 एप्स, तुरंत करें डिलीट
- जानवरों के लिए सनी लियोन ने करवाया न्यूड फोटोशूट, देखें VIDEO
- 12वीं पास के लिए निकली कांस्टेबल भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
- ‘पद्मावती’ के विवादित गाने पर मुलायम सिंह की छोटी बहू ने किया घूमर डांस, देखें VIDEO
- बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे ने हिना खान की टीम से लिया दर्दनाक बदला, देखिए ये वीडियो
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)