इंवाका ट्रंप के भारत दौरे से पहले, कुत्तों को दिया जहर, सड़कों से हटाए सैकड़ों भिखारी

0
588

नई दिल्ली: अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर आएंगी। इंवाका हैदराबाद में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इकनॉमिक समिट (जीईएस) में हिस्सा लेंगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगी। इवांका के दौरे के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। खासकर सुरक्षा एजेंसियां इस दौरे को लेकर बेहद सतर्क हैं। इसके साथ ही कई अग्रेंजी वेबसाइटों ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए।

डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, इवांका के दौरे के चलते ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने कुत्तों को जहर देकर मार डाला। जबकि कई कुत्ते बीमार पड़े हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले प्रशासन ने सड़कों से भिखारियों को हटाने का अभियान चलाया था। जिसके तहत पुलिस ने सैकड़ों भिखारियों को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस दौरान हैदराबाद के इंटरनैशनल कंवेंशन सेंटर (एचआईससी), फलकनुमा पैलेस और मियापुर में सुरक्षा की दृष्टि से तेलंगाना के एलीट ग्रेहाउंड (एंटी नक्सल फोर्स) के एक्सपर्ट निशानेबाज और ऑक्टोपस (एंटी टेरर) कमांडो की टीम तैनात रहेंगी।

ivanka

इस तीनों स्थानों पर इवांका शामिल रहेंगी। इन स्थानों पर मौजूद कमांडो रूस निर्मित राइफल दरगूनोव स्नाइपर से लैस होंगे। इन राइफल्स की खासियत यह है कि ये रात के अंधेरे में भी लंबी दूरी तक अचूक निशाना लगा सकती हैं। तेलंगाना के कमांडो पहले से ही दरगूनोव स्नाइपर से लैस हैं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दौरे पर इनका इस्तेमाल होता है।

ivanka

इवांका के स्वागत के लिए खासतौर पर इंडोनेशिया, बैंकॉक और बेंगलुरु से ख़ास फूल मंगवाए गए हैं। इसके अलावा हर खास डिश के लिए ताज होटल के एक्सपर्ट शैफ को बुलाया गया है। इससे पहले बुधवार को दौरे की तैयारियों को लेकर वॉशिंगटन के एक कॉन्फ्रेंस कॉल में इवांका ने बताया कि वह 28 नवंबर को उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहेंगी और 29 नवंबर को विमिन इन आंट्रप्रन्योरियल लीडरशिप और विमिन इन वर्कफोर्स नाम से दो पैनल डिस्कशन में भाग लेने से पहले वह मुख्य भाषण भी देंगी।

Sushma-Swarajइवांका ने कहा कि हैदराबाद में वह प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलेंगी और उस समिट में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं जिसका आयोजन पहली बार (अमेरिका और भारत ने) मिलकर किया और जिसकी थीम (महिलाओं की आंट्रप्रन्योरशिप पर) रखी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)