खुशखबरी: फाइनली 8 दिसंबर को होगी ‘सल्लू भाईजान’ की शादी, देखिए ये खास Video

0
745

मुम्बई: पिछले साल से चर्चा थी कि सलमान खान यानी सल्लू भाई दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया से शादी कर सकते है। फिर एक रियलटी शो में सलमान ने बताया कि वह शादी नहीं बल्कि एक-दो सालों में बच्चा पैदा करेंगे। अब खबर आई है कि जो शायद सलमान खान के फैंस को खुश कर दे। जी हां सल्लू भाईजान की शादी अगले महीने की 8 दिसंबर को तय हुई है।

अब खबर को ज्यादा गौर से मत पढ़िए सस्पेंस तोड़ते हुए आपको बता दें सल्लू की शादी एक फिल्म का नाम है जो अगले महीने 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है। भले ही शादी सलमान खान से जुड़ी न हो, लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से उनकी शादी से ही जुड़ी है। बता दें, यह एक छोटे बजट की फिल्म। वैसे फिल्म का पोस्टर पर सलमान खान का कोई सीधा नाम नहीं है, लेकिन दुल्हन के मेहंदी रचे हाथों में फिरोजा ब्रेसलेट (सलमान का पसंदीदा ब्रेसलेट) पहने आदमी की जबरदस्ती दी हुई हथेली है।

ये भी जरूर पढ़ें: लो कर लो तैयारी, अगले महीने होनी जा रही विराट-अनुष्का की शादी!

659739272-Salman-Wedding_6

पोस्टर पर ये वाक्य भी लिखा हुआ है- “जब तक भाईजान शादी नहीं करेंगे मैं भी नहीं करूंगा”। फिल्म में रवि पांडे और अर्शीन मेहता ने लीड रोल निभाया है.।मोहम्मद इसरार अंसारी निर्देशित ये एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान बात निकलकर सामने आई है कि सलमान खान इस फिल्म में कुछ देर के लिए नजर आ सकते है। अब देखना होगा कि सलमान की शादी जैसे नेशनल मुद्दे पर बनीं ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।

देखें वीडियो-

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)