160 किमी गलत दिशा में दौड़ती रही ट्रेन, महाराष्ट्र के बजाए MP पहुंचे यात्री

0
241

नई दिल्ली: रेलवे प्रशासन की लापरवाही को रेलमंत्रालय बड़े हल्के में लेने में लगा। तभी देखिए कैसे दिल्ली से महाराष्ट्र रवाना हुई ट्रेन सीधे मध्यप्रदेश जाकर रूकी। रेलवे की तरफ से ऐसा कारनामा सामने आया है जिसपर हैरानी जताने के अलावा जनता के पास कोई चारा नहीं है। सबसे बड़ी राहत की खबर ये है कि इस बीच कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इस लापरवाही के सामने आने के बाद ये तो तय हो गया है रेलवे अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। दरअसल, पूरा घटनाक्रम दिल्ली से शुरू होकर मध्यप्रदेश जाकर थमा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई ट्रेन मध्य प्रदेश पहुंच गई। यह ट्रेन 160 किमी तक गलत दिशा में दौड़ती रही, लेकिन न तो रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी हुई और न ही ड्राइवर को। जब ट्रेन मध्य प्रदेश के बानमोर स्टेशन पहुंची, तब जाकर ड्राइवर को होश आया कि ट्रेन गलत रूट में जा रही है।

बता दें ये ट्रेन दरअसल, सैकड़ों किसान महाराष्ट्र से दिल्ली के जंतर-मंतर में किसान यात्रा रैली में शामिल होने आए थे। जब ये किसान महाराष्ट्र लौट रहे थे, तो इनके लिए दिल्ली से महाराष्ट्र के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई लेकिन ये ट्रेन महाराष्ट्र पहुंचने के बजाए मध्यप्रदेश पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि मथुरा स्टेशन में ट्रेन को गलत सिग्नल दिया गया, जिसके चलते ट्रेन महाराष्ट्र की बजाय मध्य प्रदेश की ओर चली गई। कोल्हापुर जा रहे एक यात्री ने बताया कि रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही के चलते यात्री करीब 5-6 घंटे तक मध्य प्रदेश के बानमोर स्टेशन में फंसे रहे।

160 किमी गलत दिशा में दौड़ती रही ट्रेन

दिलचस्प बात यह है कि ट्रेन 160 किमी तक गलत दिशा में चलती रही, लेकिन रेलवे प्रशासन के किसी अधिकारी और कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेलवे प्रशासन के गैर जिम्मेदार रवैये का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। अब इस लापरवाही की कार्यवाही कौन अधिकारी करेगा। अब रेलमंत्री पीयूष गोयल क्या एक्शन लेंगे? तमाम सवाल रेल में मौजूद यात्री पूछ रहे है लेकिन प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है बहाना है तो मथुरा से मिले गलत सिग्नल..।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)