Jio का धमाका ऑफर, 399 रुपये या महंगे रीचार्ज पर पाए 2,599 रुपये का फायदा

0
451

गैजेट्स डेस्क: Jio को टक्कर देने के लिए जहां तमाम कंपनियां अपनी जी-तोड़ मेहनत में लगी है वहीं Jio भी हर बार साबित कर ही देता है कि वह बाजार में पूरी तैयारी के साथ उतरा है। अभी दीवाली फेस्टिवल पर जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए 100% कैशबैक ऑफर लेकर आया लेकिन अब जानकारी मिली है कि 399 रुपये व उससे महंगे सभी रीचार्ज पैक के साथ ग्राहकों को फायदा मिलेगा। इस ऑफर की शुरुआत 10 नवंबर से होगी और यह 25 नवंबर तक चलेगी।

जियो के नए कैशबैक ऑफर के तहत, अगर सब्सक्राइबर 399 रुपये या उससे महंगे पैक से MYJIO या JIO.COM से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें कुल 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक 50 रुपये के आठ वाउचर के तौर पर दिया जाएगा। आप इन वाउचर का इस्तेमाल अगले रीचार्ज के दौरान पैक की कीमत 50 रुपये कम करने के लिए कर पाएंगे। अगर सब्सक्राइबर ऑफर अवधि के दौरान किसी डिजिटल वॉलेट से रीचार्ज करते हैं, तो भी उन्हें कैशबैक मिलेगा।

ऐसे समझे प्लान-

मान लीजिए, अगर आपने जियो नेटवर्क को अभी ज्वाइन किया है और अमेजन पे से 459 रुपये का पैक रीचार्ज करते हैं तो आपको जियो की ओर से 400 रुपये का वाउचर मिलेगा और अमेजन पे बैलेंस के तौर पर 99 रुपये का कैशबैक भी। इस तरह से कुल फायदा 499 रुपये का हो जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें: Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया नया प्लान, 448 रूपये में मिलेगा 70GB डेटा

सही शब्दों में कहें तो इस ऑफर में नए यूजर्स लुभाने की तैयारी की गई है। JIO पार्टनर वॉलेट के साथ नए ग्राहकों को मौज़ूदा जियो यूजर की तुलना में ज्यादा फायदा पहुंचा रही है। उदाहरण के लिए, फ्रीचार्ज प्लेटफॉर्म से अगर कोई पुराना जियो ग्राहक रीचार्ज कराता है तो उसे कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।

ये भी हैं खास ऑफर-
कैशबैक के अलावा जियो की ओर से और भी ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके बाद कुल फायदा 2,599 रुपये तक का हो जाएगा। इस ऑफर के तहत, आपको AJio.com से 1,500 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी करने पर 399 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, Reliancetrends.com से 1,999 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह जियो ने यात्रा डॉट कॉम से भी साझेदारी की है। अगर आप इस ट्रैवल वेबसाइट से फ्लाइट की टिकट बुक कराते हैं तो एक तरफ की फ्लाइट पर 500 रुपये की छूट मिलेगी और राउंड ट्रिप पर 1,000 रुपये की।

गौर करने वाली बात है कि महीने भर में यह दूसरा जियो कैशबैक ऑफर है। एयरटेल भी कुछ इस तरह से अपने 349 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर दे रही है। इसी के हाल ही Airtel ने 448 और 499 के दो शानदार प्लॉन लॉन्च किए है। बताया जा रहा है ये प्लॉन प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों को के लिए उपलब्ध है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: