नई दिल्ली: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में पकड़े गए 11वीं के छात्र का आरोप सिद्ध हो गए है। स्कूल फ्रेंड्स ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, आरोपी मानसिक रोगी है। उसको कई बार स्कूल में पोर्न मूवी देखते पकड़ा गया है। इसके अलावा स्कूल में बैग में चाकू लाता था। उसके साथ पढ़ने वाले क्लासमेंट कहना है बात-बात हमेशा मारपीट पर उतारू रहता था।
स्कूल में वह अपनी उम्र के सामान्य लड़कों से अधिक भारी है। इतना ही नहीं वह छोटी-छोटी बातों पर दूसरे छात्रों पर हाथ उठाने को तैयार रहता था। वह पढ़ाई और खेल में भी ठीक नहीं था। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र ने स्कूल बंद कराने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। वह पढ़ाई में कमजोर था, इसलिए स्कूल में होने वाली परीक्षा और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को टालना चाहता था। उसने अपने दोस्तों से भी कहा था कि वे परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है। सीबीआई पूछताछ में 11वीं के छात्र ने बताया है कि मैं ब्लैंक हो गया था और जो मुझे करना था, बस मैंने वो कर दिया।
सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है। उसने टॉयलेट में जाकर मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी। उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न ठाकुर पर पड़ी। उसने चाकू निकाला और प्रद्युम्न का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं हुआ था। ऐसा कहना सीबीआई का।
सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल के मुताबिक, बस कंडक्टर अशोक कुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। उसे क्लीन चिट दे दिया गया है। आरोपी नाबालिग छात्र को मंगलवार देर रात किशोर न्याय कानून जेजे अधिनियम के प्रावधानों के तहत पकड़ा गया। आरोपी के अभिभावकों को पूरी तरह से सूचित रखा गया। जेजे अधिनियम के तहत सभी प्रावधानों का पालन किया गया है।
बताते चलें कि प्रद्युम्न मर्डर केस में नया मोड़ तब आ गया, जब इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र (16) को हिरासत में लिया। आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया। बोर्ड ने आरोपी छात्र को तीन दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। सीबीआई की मांग है कि आरोपी को बालिग मानते हुए इस जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा दी जाए।
बड़े घराने का लड़का है आरोपी छात्र, पढ़ाई में औसत
प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया 11वीं का छात्र काफी बड़े घराने से ताल्लुक रखता है। मूल रूप से सोहना के दौला गांव में उसके परिवार की कई एकड़ जमीन बताई जा रही, एक तरह से यह जमींदार परिवार है। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 12 साल से छात्र का परिवार डिफेंस कालोनी सोहना में रह रहा है। पड़ोसी ने बताया कि प्रद्युम्न मर्डर केस में लगातार बच्चे से पूछताछ की जा रही थी।
सीबीआई की जांच के 3 और मुख्य बिंदु
- पत्नी से जबरन ओरल सेक्स करना रेप है? कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- सुष्मिता सेन ने बनाए सलमान खान की तरह 6 एब्स, देखें तस्वीरें
- Watch: नोटबंदी की सालगिरह पर BJP ने जारी किया ये शानदार वीडियो
- प्रद्युम्न मर्डर केस में नया मोड़, 11वीं क्लास का छात्र हिरासत में
- धुंए की चपेट में राजधानी, 53 ट्रेनें लेट
- आजकल इसलिए ज्यादा टूट रहे हैं रिलेशनशिप…
- Shocking Picture: जिंदा हाथी और उसके बच्चे को लगाई आग, फोटोग्राफर को मिला अवॉर्ड
- Video: लड़की ने सुनाई कविता, 5 लाख लोगों की आंखों में आए आंसू…
- Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया नया प्लान, 448 रूपये में मिलेगा 70GB डेटा
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)