प्रधानमंत्री कहते हैं कि फल खाओ, काम की चिंता मत करो

0
506

तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को तथ्यों में गलतियों से बचने की नसीहत दी है। यहां सोमवार को तमिलनाडु के एक अखबार के प्लेटिनम जुबली समारोह में उन्होंने कहा कि संपादकीय स्वतंत्रता का इस्तेमाल समझदारी से जनहित में करना चाहिए। लेखन और क्या लिखना है, यह तय करने की स्वतंत्रता में गलत तथ्य देने की आजादी शामिल नहीं होनी चाहिए।

मोदी ने कहा कि विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए मीडिया को अतिरिक्त प्रयास करते हुए सटीक खबरें छापनी होंगी। महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया एक शक्ति जरूर है, लेकिन इसका दुरुपयोग अपराध है। उन्होंने कहा कि मीडिया का मालिकाना हक भले ही प्राइवेट लोगों के पास है, लेकिन इसका उद्देश्य जनता की सेवा करना है। अखबार सिर्फ समाचार नहीं देते। वह सोच बदलने और दुनिया देखने के लिए खिड़की खोलने का काम करते हैं।

मोदी और करुणानिधि की मुलाकात से विपक्ष परेशान-

मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु की राजनीति में नए समीकरणों की चर्चा छेड़ दी। तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का हालचाल पूछने मोदी पहली बार उनके घर पहुंचे। मोदी करीब 20 मिनट वहां रुके। भाजपा को तमिलनाडु में डीएमके की विरोधी अन्नाद्रमुक का करीबी माना जाता है। डीएमके केंद्र की नीतियों की कट्टर आलोचक रही है। ऐसे में मोदी और करुणानिधि की मुलाकात हर किसी को हैरान कर रही है। मोदी ने करुणा को अपने दिल्ली स्थित आवास पर आने का भी न्योता दिया।

Final1PTI1

प्रधानमंत्री कहते हैं कि फल खाओ, काम की चिंता मत करो 

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात चुनावी रैलियों के जवाब में सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन रैलियां कीं। पांवटा साहिब, चंबा और नगरोटा बगवां की रैलियों में राहुल ने मोदी के अंदाज में ही पलटवार किया। कांग्रेस पर हमला करने के लिए मोदी कई बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम ले चुके हैं। सोमवार को राहुल ने कहा, “मेरी दादी इंदिरा गांधी कहती थीं कि देश में दो तरह के लोग रहते हैं। कुछ लोग काम नहीं करते और क्रेडिट ले जाते हैं। कुछ लोग नि:स्वार्थ काम करते रहते हैं। हम कहते हैं-काम करो, फल की इच्छा मत करो। पर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि फल खाओ, काम की चिंता मत करो।’

Final3Twee

राहुल ने कहा कि खुद काे ईमानदार प्रधानमंत्री बताने वाले मोदी देश के चौकीदार नहीं हैं। वह भ्रष्टाचारियों के साथ भागीदार हैं। भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटले और जय शाह की कंपनी के टर्नओवर पर मोदी ने अब तक कुछ नहीं बोला। ललित मोदी को देश से भगा दिया। भ्रष्टाचार में सीएम पद से हटाए गए येद्दियुरप्पा को वापस पार्टी में ले लिया। जय शाह की कंपनी 50 हजार से 80 हजार करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी हो गई। इस सारे चमत्कार के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का ही हाथ है।

गुजरात का विकास मॉडल हिमाचल के आगे बौना 
राहुल ने गुजरात सरकार के फैसलों की तुलना हिमाचल से करते हुए कहा कि हिमाचल विकास के मामले में गुजरात से आगे है। हिमाचल में सबसे कम भ्रष्टाचार (3%) है तो गुजरात में भ्रष्टाचार के मामले कहीं ज्यादा हैं। स्वच्छता में भी हिमाचल नं. 1 है, लेकिन गुजरात काेसों दूर। हिमाचल में बेरोजगारी भत्ता एक हजार रुपए है, जबकि गुजरात में कुछ भी नहीं। हिमाचल में चार मेडिकल काॅलेज हैं पर गुजरात में एक भी नहीं। हिमाचल में 1500 सरकारी स्कूल खोले तो गुजरात में भाजपा सरकार ने 13 हजार स्कूल बंद कर दिए।

Final4Twe

2019 में कांग्रेस सरकार बनेगी तो जीएसटी को बदल देंगे राहुल ने कहा कि 2019 में देश में कांग्रेस सरकार बनते ही जीएसटी को बदल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने 28% जीएसटी लगाकर देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है। छोटे व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया। उन्होंने पूछा कि नोटबंदी के बाद कालाधन कहां गया? असल में अमीरों ने कालाधन सफेद कर लिया। बैंकों के पीछे से काला धन सफेद कर दिया गया और गरीब जनता आगे लाइनों में लगी रही। यह कालाधन अब अमीरों के काम रहा है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)