जीजा ने विवाहिता साली को बलात्कार के बाद साढे तीन लाख में बेचा

0
862

इस लिंक को क्लिक कर के खबर के साथ पिक्चर भी देखे – अपनी उम्र से 33 साल छोटी है इस हीरो की नई गर्ल फ्रेंड और पुरानी थी 21 साल छोटी

राजस्थान के भीलवाडा जिले के शाहपुरा तहसील के मूहलां गांव की एक विवाहिता को उसका सगा जीजा अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बना कर बहला फुसला कर अपने साथ  ले गया। आरोपी ने विवाहिता से 40 हजार रू नकद छीने और  उसके साथ बलात्कार किया तथा बाद में उसको किसी अन्य को उसे बेच दिया। लगभग छह माह के बाद विवाहिता वहां से भाग कर घर आई तब उसने अपने पति के साथ पुलिस के पास गई । पुलिस थाने में उसकी कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट के इस्तगासे के आधार पर विवाहिता ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध  मामला दर्ज कराया है। इस  मामले की जांच शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक कर रहे है।

मूहलां की इस विवाहिता ने बताया कि उसका जीजा सरदारपुरा निवासी रामस्वरूप गुर्जर अपने ही  गांव के नारायण गुर्जर को लेकर उसके घर आया। अपनी पत्नी के बीमार होने का बहाना बताया और उसे बाईक पर बैठा कर ले गया। उसे अपने घर ले जाने के बजाय जंगल में ले जाकर सुनसान जगह पर दोनो आरोपियों ने बलात्कार किया। इस दौरान उसके पास से जो जेवरात थे वो भी छीन लिए। दुसरे  दिन उन्होंने विवाहिता को सरदारपुरा ले जाकर हंसराज गुर्जर को साढे तीन लाख रू में बेच दिया। करीब तीन माह तक उसको वहीं पर रखा गया और  किसी अन्य से नहीं मिलने दिया गया जबकि विवाहिता की  बहन भी उसी गांव में रहती थी।

बाद में हंसराज इस विवाहिता को गुलाबपुरा ले गया जहां पहले से किराए पर ले रखे कमरे में उसको बंद कर दिया तथा हंसराज लगभग हर दिन वहां आकर उसके साथ जोर जबरदश्ती करता था । विवाहिता ने बताया कि उसका पति चेन्नई में ट्रक चलाता  है,  इस कारण वो उससे संपर्क नहीं बना पाई  ।  जब वो भाग कर घर आई तब उसने  पुलिस व कोर्ट की शरण ली है। विवाहिता ने यह भी बताया कि 21 अक्टूबर को उसका पति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया  तो आरोपियों ने वहां थाने के बाहर उसे हथियार दिखा कर धमकाया और डरा कर   भगा दिया। अब  शाहपुरा एसीजेएम कोर्ट के निर्देश पर विवाहिता की रिपोर्ट को शाहपुरा थाने में दर्ज किया गया है और कार्यवाही प्रारम्भ की गई ।

इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार कर रहे है। आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376(2)छ, 344, 323, 392, 120 बी आईपीसी में मुकदमा नंबर 259/17 दर्ज  किया गया है। शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि संज्ञान आने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और  गंभीरता से जांच की जा रही है। विवाहिता के धारा 161 के बयान कमलबद्ध हो गए है। चिकित्सकीय जांच करवा ली गई है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: