देखें तस्वीरें- बाढ़ में डूबे एक हजार घर, 12 हजार कंपनियों में छुट्टी

0
407

नई दिल्ली: तमिलनाडु में चेन्नई समेत तटीय जिलों में लगातार 5वें दिन भी भारी बारिश जारी रही। चेन्नई में 24 घंटे में 202 मिमी बारिश हुई। यह 1 दिसंबर 2015 की बाढ़ के बाद सबसे ज्यादा है। राज्य में शुक्रवार को 193 मिली बारिश दर्ज की गई। कई तटीय जिलों में बाढ़ के हालात हैं। स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छुट्‌टी कर दी गई है। वहीं, परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। सरकार ने चेन्नई में 12 हजार आईटी और अन्य कंपनियों में छुट्‌टी के आदेश दिए हैं।

खबरों के अनुसार, 1 दिन के अंदर राज्य सरकार को करीब 600 करोड़ रु. के प्रोजेक्ट रोकने पड़े। मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी और सरकार को चेताया है कि बारिश के पानी का जलस्तर कभी भी बाढ़ का रूप ले सकता है। इसके लिए सरकार जल्द से जल्द तटीक क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यों को पूरा कर ले।

लगातार बारिश के कारण चेन्नई के तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। उत्तरी चेन्नई का ट्रैफिक थम चुका है। लोग घरों में कैद हैं। निचलों इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई में अब तक 150mm से ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश की वजह से तटीय इलाकों में बाढ़ आ गई है। हालात को देखते हुए चेन्नई समेत 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सरकारी स्कूलों में राहत शिविर लगाए गए हैं।

176002-chennai-rain

चेन्नई में दो साल पहले भी कमोबेस ऐसा ही मंजर था। 2015 में ऐसी ही बारिश हुई थी तब भी जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था।

Chennai-Rains-5-PTI

उस भयंकर बाढ़ में 150 से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई थी। बारिश ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसके चलते चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था।

flood6_1509731941

चेन्नई के एयरपोर्ट पर भी जल-भराव हो गया था, जिसकी वजह से कई उड़ाने रद करनी पड़ी और हजारों लोग एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए थे।

flood5_1509731378

इस बार भी हालात कुछ वैसी ही बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घण्टे के दौरान चेन्नई और तटीय जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)