दुनिया भर में Whatsapp हुआ क्रैश, यूजर्स परेशान, देखिए ये मैप

0
628

नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनिया भर के यूजर्स के लिए कुछ समय के लिए बंद हो गया। ज्यादातर लोगों को ऐसी समस्या आई। ट्विटर इंडिया पर व्हाट्सऐप डाउन टॉप ट्रेंड कर रहा है। करीब एक घंटे से  व्हाट्सएप्प दुनिया में कहीं-कहीं काम नहीं कर रहा है। हालांकि कई देशों में अभी काम करने लग गया है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।

इस दौरान यूजर ना ही मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही उन्हें कोई मैसेज आ रहे हैं। पहले तो लोगों ने अपने नेट कनेक्शन में परेशानी समझी लेकिन धीरे-धीरे यूजर शिकायत करने लगे और सोशल मीडिया पर ये खबर ट्रेंड करने लगी। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप्प सिर्फ भारत में ही क्रैश नहीं हुआ है।

ये दुनिया के कई देशों मसलन, इंडोनेशिया, रूस और मध्य एशिया समेत दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप्प काम नहीं कर पा रहा था। यही वजह है कि यूजर्स अपनी शिकायत ट्विटर पर दर्ज करा रहे हैं, जिसकी वजह से #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है।

wp-outage-map_110317024123

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक  लगभग दो घंटे पहले से लोगों ने इसकी शिकायत शुरू कर दी थी। लाइव आउटेज मैप के जरिए आप समझ सकते हैं कि किन देशों में लोगों को व्हाट्सऐप यूज करने में समस्या आ रही है। रेड कलर जहां ज्यादा वहां व्हाट्सऐप लगभग बंद हो चुका है। आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है  जब भारत में या दुनिया भर में व्हाट्सऐप डाउन हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसी दिक्कते आई हैं। लेकिन ज्यादातर बार व्हाट्सऐप या फेसबुक की तरफ से ये नहीं बताया जाता कि इसके पीछे की असल वजह क्याा है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)