गुजरात: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जुमले विकाल पागल हो गया का तोड़ ढ़ूढते हुए सोशल मीडिया पर बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है। BJP के वेरिफाई ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विपक्ष के किसी भी नेता का नाम लिए बिना बीजेपी ने शब्दों के बाण चलाए हैं।
वीडियो में दो पत्रकार नाई की दुकान पर बैठकर मोदी की बुराई करने में लगे है तभी पीछे बैठा व्यक्ति बोलता है- सच में मोदी ने परेशान कर दिया। मौन प्रधानमंत्री ही अच्छा था जो चुप रहकर दो तीन भाषण देता, फाइले साइन करता…लेकिन मोदी ने आते ही देश को बर्बाद कर दिया..अब ना यहां घोटला होता है..ना पत्रकारों के लिए कॉकटेल पार्टी होती और ना ही विदेश यात्रा..वाकिय मोदी ने परेशान कर दिया। आगे बोलता है… मोदी एक नम्बर का तानाशाह है..उसने कितने रिस्की फैसले लिए..उससे पता था अगर सिस्टम ने साथ नहीं दिया तो पार्टी गिर जाएगी…अरे मोदी जी कुछ तो शर्म करो।…अब आप खुद देखिए यहां वीडियो क्योंकि जो मजा देखने में वो पढ़ने में।
देखिए, क्या कहता है विकास – ‘मैं हूँ विकास, मैं हूँ गुजरात’ #ProudToBeGujarati #ProudToBeIndian pic.twitter.com/KVwUYxlitm
— BJP (@BJP4India) November 1, 2017
आपको बता दें बीजेपी राहुल के द्वारा बनाए जुमले ‘विकास’ को वेरिफाई कर अब सोशल मीडिया में कैम्पेन चलाएगी। एक नवंबर को बीजेपी यह कैम्पेन लॉन्च कर दिया, जिसके तहत पूरे गुजरात में 200 से ज्यादा डेवलप जगहों पर वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी की जाएगी और फिर ‘यह है विकास, मैं इसे वेरिफाई करता हूं’ इस टैग लाइन के साथ वीडियो वायरल किए जाएंगे।
कहां से शुरू हुई विकास की कहानी-
गुजराती में एक शब्द है ‘गोडो थई छो’ हिंदी में आकर हो जाता है- विकास पागल हो गया है! वैसे आपको बता दें राहुल के ये शब्द इस्तेमाल करने से पहले एक फेसबुक पर तस्वीर वायरल हुई। 20 साल के सागर सावलिया नाम के एक लड़के ने फेसबुक पर एक सरकारी बस और टूटे हुए टायर की तस्वीर डालते हुए लिखा था, ‘’सरकारी बसें हमारी हैं, लेकिन इनमें चढ़ने के बाद आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है। जहां हैं, वही रहिए क्योंकि विकास पागल हो गया है।’’ इसके बाद लोग ‘विकास पागल हो गया’ के कैप्शन के साथ गुजरात की बदहाली की तस्वीर पोस्ट करने लगे और उनमें होड़ सी मच गई। अब बीजेपी सरकार ने इसे पॉजिटिव लेते हुए एक अभियान ही शुरूवात कर दी। जिसकी पहली किल्प हम ऊपर शेयर कर चुके हैं।
रैली में क्या बोले थे राहुल गांधी-
राहुल ने कहा, ‘’विकास को क्या हो गया है? जवाब भीड़ ने गुजराती जुबान में कहा ‘गाडो थई छो’ यानी पागल हो गया है।’’ मौका देखकर चौका लगाने में शिवसेना भी नहीं चूकी। उसने अपने मुखपत्र सामना में इसी विकास का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार से बदला चुकाने की पूरी कोशिश की है। गुजरात के विकास का क्या हुआ? ‘ये पुछते ही विकास पागल हो गया है’ ऐसा खुद गुजरात की जनता कह रही है। सिर्फ गुजरात ही क्यों पूरे देश में विकास पागल हो गया है कि तस्वीर खुद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सामने ला रहे हैं।
200 से ज्यादा जगहें चुनी गईं
बीजेपी ने अपने कैम्पेन के लिए अहमदाबाद रिवर फ्रंट, कांकरिया लेक फ्रंट, अहमदाबाद का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, राणीप का बस अड्डा, गीता मंदिर का बस पोर्ट, जीएमडीसी कन्वेन्शन हॉल, एएमसी ऑफिस, बीआरटीएस कॉरिडोर, अहमदाबाद का डबल डेकर ओवर ब्रिज, नया फ्लाय ओवर, गांधीनगर में तैयार स्वर्णिम संकुल, महात्मा मंदिर, केबल ब्रिज, नए हॉस्पिटल्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, धार्मिक स्थल, नर्मदा योजना, घोघा-दहेज फेरी सर्विस समेत 200 से ज्यादा डेवलप्ड जगहों को चुना है। फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप समेत पूरे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से इनका प्रचार किया जाएगा।
- अचानक कंपनी ने बंद किया JioPhone का प्रोडक्शन, अब इस तरह के फोन होंगे जल्द लॉन्च
- निकाह मुताह के नाम पर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन
- आई ड्रॉप के पीछे का यह सच खोल देगा आपकी आंखे!
- जब शिखर धवन को हुआ हरभजन की फेसबुक पर 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां से प्यार…
- कोर्ट ने पूछा आप कौन? जवाब मिला-‘मैं तुषार अरुण मणिलाल मोहनदास करमचंद गांधी, नोट करें
- कहीं आपके घर का LED बल्ब नकली तो नहीं, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
- घरों के अंदर फैले प्रदूषण ने ली सवा लाख लोगों की जानें- रिपोर्ट
- दमदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुआ सस्ता Nokia 2, जानें फीचर
- नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर टेस्ट साइड से भीषण हादसा, 200 लोगों की मौत
- न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास आंतकी हमला
- भारतीय गेंदबाजों में सबसे लंबे कॅरिअर का रिकॉर्ड बना आज रिटायर होगा ये खिलाड़ी
- #Movember: नवंबर में पुरुष नहीं काटते ‘मूछें’, ये है असली वजह
- शादी के जश्न में बम की तरह फटा ट्रांसफार्मर, देखिए तस्वीरें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)