नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में वनडे का दूसरा मैच बुधवार को एमसीए स्टेडियम में खेला जाना। इससे पहले हैरान कर देने वाली खबर आई है, इस मैच को लेकर ‘पिच फिक्सिंग’ के आरोप सामने आए हैं। ये दावा टीवी चैनल आजतक ने किया है। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई बीसीआईआई के हवाले से बताया कि पुणे क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर के स्टेडियम में जाने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। भारत मुंबई में हुआ पहला वनडे हार चुका है।
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद, BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि इस खुलासे के बाद मैच होगा या नहीं इस पर ICC का मैच रेफरी विचार करेगा। उन्होंने आगे कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पूरे मामले का नहीं पता है, लेकिन इससे सख्ती से निपटा जाएगा। अमिताभ चौधरी ने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद पांडुरंग को मैदान पर नहीं जाने दिया जाना चाहिए।
क्या था स्टिंग ऑपरेशन-
‘आज तक’ के मुताबिक, कैमरे में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी कैमरे के सामने उजागर की। रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से अपने दो प्लेयरों के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा, जिसपर पांडुरंग एक दम राजी हो गए। पिच क्यूरेटर ने कहा कि जो पिच हमने तैयार की है, उसपर 337 रनों तक का स्कोर हो सकता है। जिसे आराम से चेज किया जा सकता है।
रिपोर्टर के कहने पर पांडुरंग उसे पिच दिखाने को भी राजी हो गए, जबकि नियम के अनुसार पिच पर कप्तान और कोच के अलावा मैच से पहले कोई नहीं जा सकता है। वहीं पिच क्यूरेटर ने कहा कि वह कुछ ही मिनटों में ही पिच का मिजाज बदल सकते हैं। उन्होंने पिच पर कील वाले जूते पहनकर जाने की भी इजाजत दी।
किक्रेट जगत में हड़कप-
सौरव गांगुली बोले- पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस खुलासे के मुद्दे पर आजतक से बात की। सौरव ने कहा कि अभी उन्होंने इस स्टिंग को पूरी तरह से नहीं देखा है, पहले मैं पूरी जानकारी लूंगा। लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो काफी गलत है।
भज्जी बोले- भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस खुलासे पर कहा कि ये शर्मनाक है, ऐसे लोगों को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए। ऐसे लोगों की वजह से क्रिकेट पर धब्बा लगा है, ये सिर्फ उनका नहीं हम सबका फेलियर है।
- VIDEO: इंटरनेट पर वायरल हो रहा है बिपाशा और करण का ये हॉट कंडोम ऐड
- राहुल गांधी और हार्दिक पटेल का सीक्रेट वीडियो लीक, यहां देखिए
- ब्लू व्हेल: लड़की ने टास्क पूरा करने के लिए काटा 25 बार हाथ, देखें तस्वीर
- खुलासा: इस महिला खिलाड़ी को नींद की गोली देकर किया यौन शोषण
- Watch: विराट- अनुष्का ने लिए सात वचन, देखिए ये शानदार वीडियो
- सुनहरा मौका, रेलवे में निकली 4500 वैकेंसी
- पंजाब सरकार का फरमान, गाय-भैंस, कुत्ता, बिल्ली पालने पर देना होगा टैक्स
- फिरंगी ट्रेलर: लो कपिल शर्मा अंग्रेजों को मार रहे हैं लात
- राजस्थान के इस कॉमेडियन ने मोदी का ऐसा उड़ाया मजाक, हंसते-हंसते आपकी आंखों से निकल जाएंगे आंसू
- माओ के बाद ‘सबसे ताकतवर’ हुए शी जिनपिंग, पड़ सकते हैं भारत-चीन के संबंधों पर ये 4 असर
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)