Whatsapp ने लॉन्च किए दो नए फीचर, नंबर बदलने पर दोस्तों को ऐसे मिलेगी सूचना

0
381

गैजेट्स डेस्क: Whatsapp एंड्रायड के बीटा वर्जन में लगातार बहुत सारे अपडेट्स किए जा रहे हैं। अब स्मॉल ऐप साइज और एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसके बाद आपके नंबर बदलने पर आपको कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा। मतलब अगर आप अपना व्हाट्सऐप नम्बर बदलते हैं और दोस्तों को इसकी सूचना देना भूल जाते हैं तो इसकी जानकारी उनके पास इस फीचर के माध्यम से पहुंच जाएगी।

टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेक्नोपोलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लैटेस्ट 2.17.375 वर्जन में ऐप इंस्टाल और डाउनलोड करते वक्त कम जगह लेगा। स्पेस में जो कमी लाई गई है वो करीबन 6MB तक है। ये कमी 20 लाइब्रेरी को हटान के वजह से आई है। इसके अलावा जो प्रमुख बदलाव देखने को मिलेगा वो ये है कि जब आप व्हाट्सऐप में अपना नंबर बदलेंगे तो इसकी जानकारी आपके कॉन्टैक्ट्स में रह रहे लोगों को दे दी जाएगी।

ये फीचर हर बार आपके नंबर बदलने के वक्त काम करेगा। इसमें यूजर्स को इस बात की आजादी रहेगी कि वे अपने मुताबिक कॉन्टैक्स को मैनेज कर सकें कि किन लोगों को वो चाहते हैं कि इसका नोटिफिकेशन जाए। ये जानकारी WABetaInfo के ट्विटर हैंडल पर भी साझा की गई है।

ये भी पढ़ें: इस फोन में 97 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट

Whatsapp ने टाइम लोकेशन का भी फीचर लॉन्च किया- 

इसके साथ ही Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर भी लॉन्च किया है। इसे शॉर्ट टर्म यूज के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर करने की सहूलियत देगा। वाट्सऐप ने बताया है, ‘यह एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड फीचर है, जो कि आपको इस बात की सहूलियत देता है कि आप किसे और कितनी देर तक लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। आप किसी भी वक्त अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकते हैं।’

ये भी पढ़ें: 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)