इस खूबसूरत सिंगर का हुआ देर रात मर्डर, बहन ने लगाया पति पर आरोप

पुलिस ने बताया कि इस हत्या में हर्षिता के रिश्तेदार गैंगस्टर और दिनेश का हाथ हो सकता है

0
585

हरियाणा: पानीपत में लोक गायिका हर्षिता दहिया की हत्या ने सनसनी मचा दी। खबरों के मुताबिक, हर्षिता दाहिया (22) मंगलवार शाम को एक गांव में अपने प्रोग्राम से वापस घर लौट रही थीं कि रास्ते में कुछ हमलावर उन पर 5-6 गोलियां चला दी और फरार हो गए। वहीं हर्षिता की बहन ने अपने पति इस हत्या का आरोप लगाया है। हर्षिता से रेप के आरोप में इनदिनों जेल में बंद है। दिनेश पर हर्षिता की मां की हत्या का भी आरोप है।

पानीपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल शर्मा ने बताया कि इससे पहले उस पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में है। एसपी शर्मा ने बताया कि दिनेश मृतक गायिका का रिश्तेदार है।

खबर के मुताबिक हर्षिता सोनीपत जिले की रहने वाली थीं। वे दिल्ली के नरेला इलाके में रह रही थीं। पुलिस ने बताया कि इस घटना से पहले हर्षिता ने दिनेश पर बलात्कार का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया कि दिनेश पर अपनी मां की हत्या का भी आरोप है। हर्षिता उस मामले में गवाह थीं। हालांकि शर्मा ने कहा कि वे दूसरी संभावनाओं को खारिज नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की जानकारी के अनुसार, हर्षिता को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब वीडियो के जरिए भी इसका जिक्र किया था।  इस पर 12 अक्टूबर को हर्षिता ने खाप को एकत्रित होने के लिए कहा था।

हर्षिता ने कहा था, ‘कुछ दिन पहले तक बहन कहने वाले आज मुझे पीठ पीछे धमकी दे रहे हैं। हिम्मत हैं तो सामने आएं। वह कहते हैं कि 376 और 302 से नहीं डरते। मैं भी धारा 302 से नहीं डरती। मुझे अनाथ बता रहे हैं। हां, मैं अनाथ हूं। इसका फायदा उठाऊंगी। मैं धारा 302 लगवाकर जेल जाऊंगी, क्योंकि मेरे पीछे रोने वाली मां नहीं है।’

घटना के समय हर्षिता अपने साथी गायक प्रदीप के साथ थीं। उनके अलावा कार में हर्षिता की ‘सहायक’ निशा और ड्राइवर संदीप भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि काले रंग की एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया और जबरदस्ती रोकने की कोशिश की। इसके बाद उसमें से दो लोग बाहर निकले। उन्होंने गायक प्रदीप, निशा और ड्राइवर संदीप को उनकी कार में से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया और हर्षिता पर 5-6 गोलियां चलाकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)