नई दिल्ली: देश में जितने भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं, उनकी संपत्ति आप भी जानना चाहेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि (ADR) एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें सभी नेशनल पार्टियों की संपत्ति के आकंड़े जारी किए है।
आपको बता दें ये रिपोर्ट नेशनल पार्टियों द्वारा 2004-05 से 2015-16 के बीच डिक्लेयर किए गए ऐसट्स और लाइबिलिटिज पर आधारित है। ADR के मुताबिक, देश में सबसे अमीर राष्ट्रीय पार्टी भाजपा है। 2015-16 के मुताबिक पार्टी के डिक्लेयर एसेसट्स की कीमत करीब 894 करोड़ है।
पिछले लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की अचल संपत्ति में कोई खास कमी नहीं दिखती। 2013-14 में यह 767 करोड़ रुपये थी जो 2014-15 में 702 करोड़ रुपये हो गई। यानी केवल 65 करोड़ का फर्क आया। लेकिन अगले वित्त वर्ष में पार्टी की पूंजी करीब 759 करोड़ रुपये हो गई। इस पर पार्टी के एक सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि सुरक्षित क्षेत्रों में निवेश के करने के अलावा पार्टी का ज्यादातर कलेक्शन देशभर में चल रहे सदस्यता अभियानों से आता है।
ये भी पढ़ें: खुलासा: रॉबर्ट वाड्रा के हैं हथियार कारोबारी से रिश्ते, हमारे पास है सबूत
ये भी पढ़ें: अब बाबाओं के बाद जैन मुनि पर लगा रेप का आरोप, वॉट्सएेप पर न्यूड फोटो मांगे
उधर, पार्टी की पूंजी या आरक्षित निधि के लिहाज से देखें तो भी भाजपा सबसे आगे है। पार्टी के खर्चों के लिए संपत्ति के उपयोग के बाद पार्टी के पास 869 करोड़ रुपये बचे। इस मामले में दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) रही। 2015-16 के बीच उसके पास 557 करोड़ रुपये की आरक्षित पूंजी थी। इसके बाद 432 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी, सीपीआईएम) तीसरे नंबर पर रही।
ये भी पढ़ें: ये है सबसे सही समय धन लक्ष्मी को घर पर बुलाने का
इससे पहले आई एडीआर की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पिछले साल भाजपा और कांग्रेस को 832.42 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले थे जिसमें 646.82 करोड़ रुपये की रकम के स्रोत अज्ञात थे। यह कुल चंदे का करीब 77 फीसदी बैठता है।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)