हनीप्रीत ने कहा था- बाबा को सजा हुई तो दुनिया से देश का नक्शा मिटा देंगे: SIT

0
624

पंचकूला. राम रहीम की करीबी रही हनीप्रीत 6 दिन पुलिस रिमांड पर रही। पुलिस कहती रही कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही। रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को एसआईटी ने उसे और सुखदीप कौर को पंचकूला कोर्ट में पेश किया। एसआईटी ने कहा- हनीप्रीत ने ही देश विरोधी वीडियो बनाकर वायरल किया था। इस वीडियो में नारेबाजी की जा रही थी कि बाबा को सजा हुई तो हिंदुस्तान का नक्शा दुनिया से मिटा देंगे।

SIT ने कहा कि वायरल वीडियो के सबूत हनीप्रीत के मोबाइल में है और मोबाइल सुखदीप के रिश्तेदार के घर बिजनौर में। पंचकूला में दंगा कराने के लिए हनीप्रीत के मार्क किए मैप लैपटॉप में हैं, अब ये सब बरामद करना है। एसआईटी ने ये भी कहा कि मोबाइल और लैपटॉप सिरसा डेरे में छिपाए गए हैं, जिसमें दंगों के लिए बनाए गए नक्शे और मेंबरों की ड्यूटी का जिक्र है।
“वह पवन इंसां, आदित्य इंसां और गोबीराम के ठिकाने जानती है, इन्हें पकड़वा सकती है, 9 दिन का रिमांड दिया जाए। ये लोग हिमाचल के रामपुर बुशहर और गुड़गांव में हैं। उसके सहयोगी मोहिंदर इंसां को ग्वालियर के पास एक फार्म हाउस से पकड़ना है। ” कोर्ट ने 3 दिन का रिमांड दिया।
बाबा के पीए ने कबूला, दंगों के लिए हुआ था ब्लैक मनी का इस्तेमाल
राम रहीम के पीए राकेश ने पुलिस को बताया कि सिरसा डेरे में 17 अगस्त को हुई मीटिंग में वह शामिल था। उसने बताया कि पंचकूला में दंगे की फंडिंग ब्लैक मनी से की गई थी। इस साजिश पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाया गया और फिर फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार कराए गए ताकि ब्लैक मनी को वाइट किया जा सके। राकेश को कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। हनीप्रीत के कहने पर बनाए जाली डॉक्युमेंट्स राजस्थान के गुुरुसर मोडिया में मौजूद हैं।
हनीप्रीत की चप्पल छूटने का शोर मचा लेकिन वह सुखदीप की निकली
पुलिस की टीम हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट लाई। सिक्युरिटी पहले ही टाइट कर दी गई थी। कोर्ट के अंदर आने वालों की तलाशी ली जा रही थी। आर्मी को भी लगाया गया था। हनीप्रीत को सुनवाई के बाद बाहर लाया गया तो मीडियाकर्मी बीच में आ गए। पुलिस उसे बचाते हुए जल्दी में बस की ओर ले जाने लगी। इसी हड़बड़ाहट में एक महिला की चप्पल छूट गई।
हनीप्रीत और सुखदीप कौर को बस में बैठा दिया गया। मीडिया ने समझा हनीप्रीत की चप्पल छूटी है, जो असल में सुखदीप की थी। सुखदीप डेरे की साध्वी है और उसे हनीप्रीत के साथ ही पकड़ा गया था।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)