मुम्बई: एक्ट्रेस उपासना सिंह का करियर जहां उचाईयों पर है वहीं उनकी पर्सनल लाइफ बिल्कुल ठीक नहीं चल रही। उपासना सिंह और उनके पति नीरज भारद्वाज 4 सालों से अलग रह रहे हैं। खबरों के मुताबिक, उपासना सिंह और उनके पति नीजर अपने तलाक के लिए विचार में हैं।
कागजी काम से हो कर दोनों कानूनी तौर अपने-अपने रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं। दोनों ने अपने रिश्तों को वापस से पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन उनके बीच की दूरियां कम नहीं हो पा रही थी। दोनों के बीच पिछले 9 महीने से बात चीत बंद है।
हाल के दिनों में उपासना ने अपने बर्थडे पर नीरज को इनवाइट तक नहीं किया था। जब नीरज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैं उनकी संभावनाओं पर खरा नहीं उतरता हूं।
ये भी पढ़े- ‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर रिलीज, गुरमीत-सना खान ने दिए खूब हॉट सीन्स
उन्हें मेरी जरूरत नहीं है और मुझे वापस से उनका हाथ नहीं थामना चाहिए। हमारे बीच ऐसा प्रोफेश्नल लाइफ की वजह से नहीं हुआ है। हालाकिं, वो मेरी सीनियर हैं और उनकी पॉपुलरिटी हमारी शादी के बीच में कभी रोड़ा नहीं बनी।”
ये भी पढ़ें: दो बच्चों के बाप अक्षय कुमार इस अभिनेत्री के साथ हैं रिलेशनशिप में, ट्विंकल ने दी चेतावनी
इस पर उपासना सिंह कुछ कहने से बचती नजर आईं। उपासना ने बताया, “मैं ये बिलकुल नहीं चाहूगीं कि मीडिया में मेरे पर्सनल रिलेशन की बाते लोगों के बीच आम हो।”उपासना सिंह और नीरज भारद्वाज की शादी साल 2009 में हुई थी। नीरज स्टार प्लस के सीरियल साथ निभाना साथिया में ‘चिराग मोदी’ का किरदार निभाते हैं। तो वहीं उपासना मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल की ‘बुआ’ का किरदार निभा चुकी हैं और इन दिनों सतोषी मां में नजर आ रही है।