38 दिन बाद बलात्कारी बाबा की बेटी गिरफ्तार, हनीप्रीत ने किए ये 10 खुलासे

0
501

हरियाणा: जेल में 20 साल की सजा काट रहे बाबा राम रहीम की बेटी हनीप्रीत फाइनली खुद को सरेंडर कर चुकी है। हनीप्रीत खुद को सरेंडर करने से पहले मीडिया के सामने आई और वहां पर उन्होंने अपनी दिल की तमाम बातें की। जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने और पिता राम रहीम ने कोई गुनाह नहीं किया। मीडिया और लोगों ने बाप-बेटी के संबंधों को सुर्खियां बनाने के लिए खूब सहारा लिया। हनीप्रीत ने अपने पूर्व पति के बारें में कुछ भी कहने से मना किया। बता दें मीडिया के सामने आने के बाद हनीप्रीत ने कबूला है कि पापा के जेल में जाने के बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी उन्हें जैसे गाइड किया गया वो वैसे करती रही। उन्हें न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है।

अब 38 दिनों के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। पंचकुला के पुलिस कमिश्नर केएस चावला ने बताया, ‘एसआईटी के हेड एसीपी मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत एक महिला के साथ इनोवा में जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद उसका रिमांड मांगा जाएगा।’

आजतक के इंटरव्यू में क्या बोली हनी-

  • हनीप्रीत ने कहा कि उनके पिता राम रहीम बेगुनाह हैं और आने वाले समय उनकी बेगुनाही साबित होगी।
  • हनीप्रीत ने कहा कि उन हजारों लड़कियों की बात अनसुनी करके सिर्फ एक खत के आधार पर उनके पापा (गुरमीत राम रहीम) को कैसे गुनहगार ठहराया जा सकता है।
  • हनीप्रीत ने कहा कि पिता को सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें जिस तरह से दिखाया गया उससे वह अवसादग्रस्त हो गई तथा खुद से डरने लगी। वह हिंसा भड़काने में शामिल नहीं थी और न ही किसी के पास उसके खिलाफ कोई सबूत है।
  • हनीप्रीत ने कहा ‘मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है। अपने पापा के साथ एक बेटी अदालत में जाती है। ऐसा बिना अनुमति के संभव नहीं है।’
  • हनीप्रीत ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है। क्या एक पिता अपनी बेटी के सिर के ऊपर हाथ नहीं रख सकता है। क्या एक बेटी अपने पिता से प्यार नहीं कर सकती है।
  • पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के सवाल पर हनीप्रीत ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी सलाह लेगी। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करके दिल्ली गई और अब हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाऊंगी।
  • हनीप्रीत ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अपने पापा के साथ हेलिकॉप्टर में कैसे गई, तो मैं आपको बता दूं कि यह कोर्ट की इजाजत के बाद हुआ है।
  • हनीप्रीत ने कहा कि वो ऐसी नहीं जैसी टीवी चैनलों में दिखाया गया। उन्होंने कहा कि टीवी देखने के बाद से वह खुद से डरने लगी हूं। मैं अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बता नहीं सकती हूं।
  • हनीप्रीत से जब डेरे के कुछ लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों और पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने भी आरोपों पर कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई बात नहीं कना चाहती हूं।
  • डेरा सच्चा सौदा में नरकंकाल होने और लड़कियों के यौन शोषण के आरोपों पर हनीप्रीत ने कहा कि क्या डेरे में नरकंकाल मिले? उन्होंने कहा कि लड़कियों के यौन शोषण के आरोप लगे क्या आपको आरोप लगाने वाली लड़कियां मिलीं?

बता दें, जिस दिन बाबा राम रहीम को सजा हुआ थी, उस दिन से वह फरार चल रही थी। कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि वह नेपाल में छुपी हुई है, जिसके बाद भारत की पुलिस ने नेपाल पुलिस के साथ मिलकर वहां भी उसे खोजा था। हनीप्रीत पर बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा फैलाने का आरोप है। इसके अलावा उन पर अन्य कई धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कुछ दिन पहले हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में हनीप्रीत ने कहा था कि उसके पीछे हरियाणा और पंजाब के ड्रग्स माफिया लगे हुए और उसकी जान को खतरा है। इसके साथ ही हनीप्रीत ने कहा था कि वह बाबा राम रहीम के खिलाफ चल रही जांच में सहयोग करना चाहती है। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)