T-20: पांच पांड़व बरकरार, पर सामने आए चौंकाने वाले फैसले

0
416

नई दिल्ली: वनडे सीरीज जीतने के बाद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी- 20 टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। जहां सीरीज में शिखर धवन और लोकेश राहुल की वापसी हुई है वहीं खबर है अजिंक्य रहाणे, उमेश पटेल और शमी को जगह नहीं मिली है। दूसरा टी-20 मैच 10 अक्टूबर मंगलवार को गुवाहाटी में होगा और आखिरी मैच 13 अक्टूबर शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

वनडे टीम में रहे पांच युवा पांडवों को टी-20 टीम में भी जगह दी गई है। बल्लेबाजों में मनीष पांडे और केदार जाधव और गेंदबाज में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को बरकरार रखा गया है। उम्मीद है कि चयनकर्ता इन्हें 2019 विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं।

टी 20 तीन मैचों की टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल , मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और अक्षर पटेल।

ये भी पढ़ें: ये कैसा रिवाज, 18 महीने के बच्चे को सुला दिया अंगारों पर, देखते रहे लोग तमाशा

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की तरह ‘क्लीन स्वीप’ तो नहीं हो सका लेकिन 4-1 से वनडे सीरीज जीतकर भारत ने नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली। इसमें बड़ा योगदान रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की सलामी साझेदारी का रहा जिन्होंने लगातार 3 मैचों में शतकीय साझेदारियां कीं। वहीं हार्दिक पांड्या मैन ऑफ दी सीरीज रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश रैना और युवराज सिंह को फिटनेस की वजह से जगह नहीं मिल पाई।

वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली- 136 पारियां
सौरव गांगुली- 147 पारियां
रोहित शर्मा- 162 पारियां
एमएस धोनी- 167 पारियां
सचिन तेंदुलकर- 170 पारियां

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)