कहीं आपने तो नहीं लिया Jio का ये प्लान, जल्द होने वाली स्पीड धीमी

0
369
नई दिल्ली: रिलायंस जियो को 12 प्री-पेड प्लान आ रहे हैं। इनमें 19 रुपए से लेकर 9999 रुपए तक के प्लान शामिल हैं। कंपनी ने यूजर की जरूरत के हिसाब से ये प्लान लॉन्च किए हैं। इन सभी प्लान पर अलग-अलग वैलिडिटी और डाटा मिल रहा है। 12 में से 10 प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ कॉलिंग दी जा रही है। हालांकि, अब कंपनी ने अपने एक प्लान में कुछ बदलाव कर दिए हैं। इस चेंजेस के बाद अब यूजर को पहले जैसी इंटरनेट स्पीड नहीं मिलेगी। अगर आप भी इस JIO इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको पढ़ लेनी चाहिए।
149 वाले प्लान में किया चेंज :
जियो ने 149 रुपए के प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। इस प्लान पर अब यूजर को पहले जैसे इंटरनेट स्पीड नहीं मिलेगी। इस प्लान में 2GB 4G डाटा 28 दिनों के लिए दिया जाता है। वहीं, डाटा खत्म होने पर स्पीड 128kbps हो जाती थी। हालांकि, अब ये स्पीड 128kbps न होकर सिर्फ 64kbps ही रही गई है। यानी अब स्पीड सिर्फ आधी हो गई है। ऐसे में आपके फोन पर अब स्लो इंटरनेट चलेगा। साथ ही, मीडिया डाउनलोडिंग में भी प्रॉब्लम आएगी। यूजर अब इंटरनेट से जुड़े मल्टीटास्क नहीं कर सकेंगे। अगर आपने ये प्लान ले रखा है तो आपको प्राब्लम कभी भी फेस करनी पड़ सकती है।

303 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी, यानि हर दिन एक जीबी डाटा आप इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि 499 वाले प्लान में रोज 2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। अगले चार बड़े प्लान में 999, 1999, 4999 और 9999 में क्रमश: 60, 125, 350 और 750 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।

वहीं पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी आकर्षक प्लान रिलायंस जियो ने लॉन्च किये हैं। इसमें 303 रुपये में फ्री वॉयस, लोकल-एसटीडी, रोमिंग, सभी ऑपरेटरों के लिए फ्री रहेगी। वहीं डाटा की लिमिट 2.5जीबी रहेगी। यहां पर डाटा भी 2.5 जीबी तक 4 जी स्पीड से आएगा। सारी प्रक्रिया बिल साइकल पर निर्भर करेगी। यहां पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बूस्टर प्लान भी दिए हैं अगर डाटा पूरा खत्म हो जाता है। इसके लिए 51 रुपये में 1जीबी, 91 रुपये में 5 जीबी, 201रुपये में 5 जीबी, 301 रुपये में 10 जीबी डाटा टॉप किया जा सकेगा।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)