एक अक्टूबर से देश में कई बड़े बदलाव होने वाले है। अगले महीने से एसबीआई के सेविंग बैंक अकाउंट पर नया नियम लागू हो जाएगा। साथ ही, कोई भी दुकानदार पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच पाएंगे। इसके अलावा अक्टूबर में आपको सस्ते काॅल रेट्स की इच्छा भी पूरी हो सकती है। अब पढ़िए 1 अक्टूबर से हमारी रोजमर्रा जिंदगी में क्या बदलाव होने वाले है।
सेविंग अकाउंट पर लागू होगा नया नियम
– देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने हाल में सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेज को घटाने का ऐलान किया था।
– बैंक ने अब मिनिमम बैंलेंस लिमिट 5000 से 3000 रुपए कर दी है। ये नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
-एसबीआई में अगर आपका खाता है और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं, तो 1 अक्टूबर से इसके लिए आप से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
-ये सुविधा खाता खोलने के 14 दिन तक और 1 साल बाद खाता बंद करने पर मिलेगी। 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपए प्लस जीएसटी लगेगा।
चेक को लेकर भी हुआ ये बदला
– एसबीआई के सहयोगी बैंकों का एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है। उनके चेक 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे।
– इन सहयोगी बैंकों के ग्राहकों को एसबीआई के नए चेक लेने होंगे।
– अगर आप ने ऐसा अभी तक नहीं किया है तो 1 अक्टूबर से पहले-पहले इस काम को जरूर निपटा लें।
सस्ता होगा फोन करना
-एक अक्टूबर से आपको सस्ते कॉल रेट्स की आपकी इच्छा पूरी होने को है। टेलिकाॅम रेग्युलेटर ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस (आईयूसी) घटाने की घोषणा की है।
पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान
– कोई भी दुकानदार 1 अक्टूबर से पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच सकेगा।
– 1 तारीख से सभी को नई एमआरपी के साथ सामान बेचना होगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी।
– सरकार ने साफ कर दिया है कि इसके बाद नए एमआरपी पर सामान बेचना होगा और ऐसा न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
टोल टैक्स से बिना लाइन लगाए गुजर सकेंगे
1 अक्टूबर से नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर उन वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी, जिन पर फास्टैग लगा होगा। सभी टोल प्लाजा पर 1 अक्टूबर से डेडिकेटेड फास्टैग लेन तैयार हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको देर तक टोल टैक्स देने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। यह फास्टैग गाड़ी के शीशे पर लगेगा, जिसे टोल प्लाजा पर लगा डिवाइस स्कैन कर लेगा। इस फास्टैग को ऑनलाइन भी रिचार्ज करने की सुविधा होगी।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- नहीं हुआ था रावण का अंतिम संस्कार, इस गुफा में रखा है अभी भी शरीर
- इकोनॉमिक्स के पेपर में सैक्सी बातें लिखकर पास हुआ छात्र, जानिए क्या लिखा कॉपी में
- मच्छर भगाने वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 रुपये से भी कम
- बीकानेर में एक महिला के साथ 23 लोगों ने किया गैंगरेप!
- भारतीय सेना में 10वीं पास के बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
- बुमराह दुनिया के बेस्ट डेथ ओवर बॉलर, दो साल में जानिए कितने चटके विकेट
- देश के पांच राज्यों में नियुक्त किए नए गवर्नर, ये मिली जिम्मेदारी
- गांधीभक्तों स्वच्छ भारत के चक्कर में गलत मैसेज वायरल मत करो, एक बार जरूर पढ़ें
- पत्नी को नहाते देखा तो छह साल के बच्चे के साथ किया ये भयानक काम
- नहीं हुआ था रावण का अंतिम संस्कार, इस गुफा में रखा है अभी भी शरीर
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)