भारत सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए दे रही है 25 लाख, जानिए कैसे करें अप्लाई

0
602

नई दिल्ली: आजकल बड़ी तेजी के साथ लोग अपना छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी आपके सपनों के बीच सबसे बड़ा रोड़ा है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है समाधान। बहुत कम लोगों को पता है कि भारत सराकर की ओर से चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत लोन मिल सकता है। बस आपको करना ये हैं कि सरकार को अपना बिजेनस प्लान और उसके पीछे की रणनीति क्या है। इसकी जानकारी आपको लोन प्राप्त करने के दौरान देने होगी।

अगर आपका प्लान काफी अच्छा है तो सरकार आपके ड़्रीम को पूरा करने पूरा सहयोग करेगी। पिछले दिनों इस योजना के नियमों को लेकर एक खबर आई थी। जिसके बाद अब सरकार ने लोन लेने की प्रक्रिया को आसान करते हुए। अभी हाल ही में इसमें बदलाव किए हैं।

तो आइए आपको बताते हैं इस योजना से जुड़ी खास जानकारी…

दो तरह के लोन : इस योजना के तहत सरकार आपको दो तरह के लोन देती हैं। इसमें से एक सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए होता है। अगर आप सर्विस सेक्टर के लिए बिजनेस करना चाहते हैं कि तो आपको 15 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 25 लाख तक का लोन दिया जाता है।

कौन कर सकता है अप्लाई : योजना के मुताबिक स्वयं सहायता समूह, संस्थान से जुड़े लोग, सहकारी समितियां, ट्रस्ट और व्यक्तिगत रूप से अप्लाई कर सकते हैं।

इस योजना का मुख्य नियम-

अगर कोई सामान्य वर्ग से है और शहरी इलाके में प्रोजेक्ट लगाना चाहता है तो 15 फीसदी की सब्सिडी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 फीसदी सब्सिडी की मार्जिन मिलेगी। इसी तरह एससी/एसटी, अल्पसंख्यक, महिला, पूर्व कर्मचारी, दिव्यांगों और पहाड़ क्षेत्र में रहने  वाले लोगों के लिए शहर के लिए 25 और ग्रामीण एरिया के लिए 35 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी।

तो अब सोचिए मत जल्दी से इस योजना के लिए अप्लाई करें। हम आपकी सुविधा के अनुसार एक लिंक साझा कर रहे हैं। इस योजना से जुड़े सवाल या इसके बारें ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां किल्क कर सकते हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)