नया ऑफिस ज्वाइन करने से पहले पूछे HR से ये 5 सवाल

0
449

अगर आपने भी किसी नौकरी के लिए अप्लाई किया है तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जो आपकी नौकरी के दौरान होने वाली समस्याओं को काफी हदतक दूर कर पाएंगी। दरअसल, नई नौकरी के दौरान आपके मन में सवाल होते हैं लेकिन पूछा जाए या नहीं इसी उलछन में लगे रहते हैं और कंपनी की कई टम्स एंड कंडीशन को भी मान जाते हैं। जो आगे जाकर आपको काफी परेशानी में डाल देती है। तो उन ही सवालों के समाधान हम आपके लिए लेकर आए है।

हम आपको बताने जा रहे हैं नई नौकरी के दौरान के HR से किन सवालों को आप पूछ सकते हैं। इसमें घबराने की जरूरत नहीं हमेशा ध्यान रखिए..आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं पाने के लिए सारा जहां है। इसलिए नौकरी अपनी शर्तों पर कीजिए…फिलहाल ये टिप्स पढ़िए।

करने से पहले आपको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए HR मीटिंग के दौरान ये सवाल जरूर पूछ लें.

अपनी पोस्ट और काम के बारें में पूछें-

किसी भी कंपनी में नौकरी करने से पहले कंपनी के HR से अपनी पोस्ट, क्या काम करना पूछ ले ताकि आगे नौकरी के दौरान आपको कोई परेशानी ना हो। इससे पता चल जाएगा आपको कि ये नौकरी आपके लायक है या नहीं।

कब/कैसे होगा प्रमोशन

ज्वाइनिंग से पहले प्रमोशन और सैलरी कब-कब बढ़ेगी पूछ ले। इसके साथ ही कब और कैसे आपका प्रमोशन हो सकता है ये भी जान ले ताकि आप अपना टार्गेट सेट कर के चले।

किस टीम का हिस्सा बनेंगे

आप जहां नौकरी करने जा रहे हैं वहां किस टीम का हिस्सा बनेंगे। आपकी टीम में कितने लोग होंगे और वह सब किसके अंडर काम कर रहे हैं। अगर हो सके तो रिपोर्ट किस बॉस को करनी है और बॉस के बारें उनके काम के बारें अगर हो सके तो जानकारी पहले प्राप्त कर ले। इससे आपको बॉस के काम करने के स्टाइल का पता चल पाएगा।

नौकरी के दौरान छुट्टियां-

HR से जब आप सैलरी के लिए बात करें तो अपनी छुट्टियों को लेकर भी जानकारी ले ले। ताकि आपको पता चल जाए कि अपनी छुट्टियों और वीकेंड का तालमेल कैसे बिठाना है।

क्या होगा काम करने का समय

आपका काम करने का क्या समय होगा, कितने घंटे काम करना होगा और कभी ओवर टाइम वर्क करना पड़ जाए उसके एक्सट्रा पैसे मिलेंगे या नहीं जैसे सवाल जरूर पूछ लें।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)