लॉ की पढ़ाई के लिए दें AILET 2017, 1 जनवरी से करें एप्लाई

0
376

दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा ‘एआईएलईटी 2017 ( All India Law Entrance Test 2017)’ का ऐलान हो गया है। एनएलयू-दिल्ली यह परीक्षा 7 मई, 2016 को आयोजित करेगा। परीक्षा तीन कोर्सेज में दाखिले के लिए होगी- पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स), एक वर्षीय एलएलएम और पीएचडी।

इस परीक्षा के लिए एनएलयू-दिल्ली 1 जनवरी, 2017 से आवेदन आमंत्रित करेगी। ऑल इंडिया लेवल की यह प्रवेश परीक्षा 7 मई, 2016 को दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nludelhi.ac.in पर लॉग इन करें।

शैक्षणिक योग्यता
एलएलबी 
पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का किसी भी विषय से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं होना जरूरी है। 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन एडमिशन के वक्त उन्हें अपना 12वीं पास का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

एलएलएम कोर्स
एलएलएम कोर्स के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी डिग्री होना अनिवार्य है।

 पीएचडी
– किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री
या
लॉ में डिग्री या किसी भी विषय में पीएचडी
या
कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ सोशल साइंस या ह्यूमेनिटीज में एम.फिल और लॉ में डिग्री व मास्टर डिग्री