ज्वलंत मुद्दे के साथ कॉमेडी का तड़का है ‘मुआवजा’, देखें ट्रेलर

फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल गांव के किसानों को उनकी जमीनों को हाईवे कंस्ट्रक्शन के नाम पर सरकार ने हथियाने की कोशिश की।

0
402

मुम्बई: डायरेक्टर गिरिश जुनेजा की फिल्म ‘मुआवजा’ 6 अक्टूबर को रिलीज होने को है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कहानी भले ही कॉमेडी नजर आती है लेकिन एक ज्वलंत मुद्दे पर बनाई गई है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल गांव के किसानों को उनकी जमीनों को हाईवे कंस्ट्रक्शन के नाम पर सरकार ने हथियाने की कोशिश की और उनकी जमीन के बदले मुआवजे के तौर पर मामूली-सी रकम किसानों को दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब ये मामला उजागर हुआ तो किसान सरकार के विरोध खड़े हो गए। खबर तो ये भी है कि भट्टा परसौल गांव जाकर किसानों को समझाने का प्रयास खुद राहुल गांधी ने किया था। हालांकि फिल्म में ऐसा कोई सीन दिखाया गया नहीं लेकिन फिर में कहानी की सच्चाई दिखाने के लिए इसकी शूटिंग परसौल गांव में ही की गई है।

फिल्म के मुख्य कलाकार अनू कपूर (बच्चू भाई) के किरदार में हैं जो किसान और सरकार के बीच बिचौलिये का काम करते हुए नजर आएंगे। खबर तो ये भी है फिल्म को मजबूत दिखाने के लिए गांव के ही लोगों से कई अहम किरदार शूट करवाए गए हैं।

फिल्म मुआवजा में अनू कपूर के अलावा अखिलेन्द्र मिश्र, पंकज बेरी, गोविन्द पाण्डेय, दीपक वर्मा, तेजेंदर और कमलेश गिल भी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में पंकज बेरी ( जसराम चौधरी) के किरदार में तो  वहीं अखिलेन्द्र मिश्र (जयकिशन चौधरी) की भूमिका में नजर आएंगे।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)