पाकिस्तान में पत्रकार की स्थिति को लेकर अमेरिका ने जताई चिंता

0
371

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक सम्मेलन में पाकिस्तानी पत्रकारों द्वारा कठिनाइयों और खतरों का सामना किए जाने पर चिंता जाहिर की। इसी जिक्र में उन्होंने हाल ही में  उस पाकिस्तानी पत्रकार पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की है जिसने असैन्य और सैन्य नेतृत्व के बीच दरार के संबंध में खबर दी थी ।

किर्बी ने कहा ‘‘मुझे सिरिल अल्मीडा पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की जानकारी है। ’’उन्होंने कहा ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता स्पष्ट रूप से वह मुद्दा है जो हम पाकिस्तान की सरकार के समक्ष नियमित उठाते रहे हैं, साथ ही पत्रकारों द्वारा कठिनाइयों और खतरों का सामना किए जाने पर भी अपनी चिंता जाहिर करते रहे हैं।’

किर्बी ने कहा ‘‘हम प्रेस की स्वतंत्रता को या अत्यंत महत्वपूर्ण काम करने के लिए पत्रकारों की क्षमता को सीमित करने के सभी प्रयासों को लेकर चिंतित हैं।’ इस बीच, ’कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’’(सीपीजे) ने पाकिस्तान से अल्मीडा पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को तत्काल हटाने का अनुरोध किया है। सीपीजे के एशिया प्रोग्राम समन्वयक स्टीवेन बटलर ने कहा ‘‘पाकिस्तान पत्रकारों के लिए खतरनाक जगह हो सकता है लेकिन राष्ट्र की निर्भीक स्वतंत्र प्रेस की गौरवशाली परंपरा रही है।’’