जालंधर: 28 अगस्त को रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा होने के बाद 10 दिन के अंदर ही डेरे का करीब 800 करोड़ का कारोबार बंद हो गया है। सिरसा डेरे की 14 कंपनियां, 8 स्कूल-कॉलेज, फाइव स्टार होटल एमएसजी रिजॉर्ट, कशिश रेस्टोरेंट, पुराने डेरे के सामने एसी सुपर मार्केट सच की 52 दुकानों पर ताले लगे हैं। कई बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं। कारोबार से जुड़े करीब आठ हजार लोग बेरोजगार हो गए और डर के मारे सिरसा छोड़ गए हैं। देशभर में 400 के करीब डीलर्स ने एमएसजी स्टोर बंद कर दिए हैं।
दैनिक भास्कर मुताबिक, 2008 से गुरमीत ने अब तक 14 कंपनियां खड़ी कर ली थीं। इनमें से 9 कंपनियां तो सिर्फ 4 साल में खड़ी की हैं। यही वजह थी कि बाबा का टारगेट 5 साल में बिजनेस को 5000 करोड़ तक ले जाना था। हर मीटिंग में गुरमीत इस टारगेट की बात करता था। अब डेरे के तमाम प्रॉपर्टी अटैच करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दंगों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी हरियाणा-पंजाब सरकारें भी डिटेल जुटा रही हैं।
वहीं, एमएसजी आॅल ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मार्च 2016 से देश-विदेश में डेरे के 600 से अधिक नाम चर्चा घरों 400 डीलर्स के जरिए 151 प्रोडक्ट्स में एमएसजी शैम्पू, हेयर ऑयल, चाय, चावल, दालें, बिस्कुट, आचार मिनरल वाॅटर आदि बेचती रही है। अब कैनेडा, इंग्लैंड, जर्मनी और आॅस्ट्रेलिया में ऑलाइन बिक्री भी ठप है।
राम रहीम की ऐसी थी बिजनेस स्ट्रेटजी
सत्संगों का सहारा: देशभरमें डेरे के सत्संग के दौरान लगने वाले स्टॉल पर िसर्फ डेरे के ही गारमेंट्स, हैंडलूम बेचे गए। बिजनेस इन्हें मनचाहा मुनाफा हुआ। कंपनीने बाॅलीवुड के फैशन डिजाइनर्स भी रखे थे, जो राम रहीम और हनीप्रीत के लिए डिजाइनर्स कपड़े तैयार करते रहे।
गुरमीत के नाम पर गुमराह पारसपत्थर- लोहे को छू ले तो साेना हो जाए, राम रहीम के प्रति इसी सोच के साथ कौड़ियाें के माल को बाबा के हाथोें बना मानकर डेरा प्रेमियों ने मुंहमांगी कीमत चुकाई। बाबा के हाथों से तैयार आचार बताकर एक लाख रुपए किलो तक बेचा गया। दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी जैसी वेशभूषा से विवाद में रहे राम रहीम ने गारमेंट कंपनी का नाम भी दशमेश फैशन्स रखा।
रामदेव जैसा बिजनेस बाबा बनने का था सपना-
6 करोड़ भक्तों का ऐसा साम्राज्य, जिसे सिर्फ वोट बैंक बल्कि बड़े बाजार जैसा भी इस्तेमाल किया। रामदेव जैसा कारोबारी बनने का सपना देख रहे राम रहीम को इससे पहले ही जेल हो गई।
-1990 में डेरे की गद्दी संभालने के बाद 2008 में 5 कराेड़ से पहली कंपनी समग ट्रू इंटरप्राइजे़ज शुरू करने वाले गुरमीत ने 9 साल में 14 कंपनियां खड़ी कर दीं। फिल्म प्रोडक्शन से लेकर रिटेलिंग, मेन्युफैक्चरिंग, सॉफ्टवेयर, कम्यूनिकेशंस, रियल इस्टेट, मीडिया-ब्रॉडकास्टिंग, टूर -ट्रैवल एंड हाॅस्पीटैलिटी।
-सेक्टर की 14 कंपनियाें का 2015-16 में कारोबार 776.39 करोड़ रहा है। रामदेव का कारोबार बढ़ता देख गुरमीत ने 2016 में एमएसजी स्टोर लॉन्च किया पॉश रियल इस्टेट कंपनी में वह खुद डायरेक्टर था, जबकि बाकी 13 कंपनियों में अपने खास चेलों को डायरेक्टर बनाया।
कारोबार के पीछे इन पांच लोगों का दिमाग-
करोड़ों के कारोबार के पीछे 5 लोगों का दिमाग है। पेशे से सीए गुड़गांव के छिंदरपाल अरोड़ा (14 कंपनियों में से 3 में डायरेक्टर), एम्स का आई सर्जन आदित्य इंसा, गुलाबुमल, राकेश कुमार और विपासना इंसा (चेयरपर्सन डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट कमेटी)।
बता दें आज बलात्कारी बाबा के डेरे की तलाशी लेने में 5 हजार सैनिक पहुंचे हुए है। डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में आज पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। तलाशी अभियान के लिए चार जिलों की पुलिस कौ तैनात किया गया है। मौके पर चार सेना की टुकड़ियां, 41 पारामिलिटरी कंपनियां मौजूद है। सर्च ऑपरेशन के लिए एक डॉग स्कवॉड को भी लगाया गया है। इतंजार रहेगा बाबा के डेरे से और क्या निकलकर सामने आता है।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- ये बेडरूम सीन वाला गाना Youtube पर बड़ी तेजी से हो रहा सर्च
- हार्वे के बाद ‘इरमा’ तूफान लाएगा अमेरिका में तबाही, देखिए ये तस्वीरें
- विदेश में रोमांस, देश में हुआ बवाल, ऐसी है सचिन पायलट की जिंदगी
- लंका फतह के बाद अगली बारी कंगारू की, क्या है विराह कोहली का 15 हजारी
- किम कर्दाशियन ने पेड़ पर करवाया न्यूड फोटोशूट, तस्वीरें वायरल
- इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर वैकेंसी, अभी करें एप्लाई
- देखिए वो तस्वीरें जिसमें चमचमाती नहीं बल्कि खूनी मुम्बई नजर आई
- गौरी लंकेश की हत्या पर लोग बोले Block करो पीएम मोदी को, देखिए वीडियो
- इस बच्चे ने खूनी खेल ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर पायी जीत, जानिए इसकी बहादुरी की कहानी
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo V7+, जानें कीमत
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)