भारत में लॉन्च हुआ Vivo V7+, जानें कीमत

0
450

गैजेट्स डेस्क: चीनी कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन्स वीवो वी7 और वीवो वी7 प्लस लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन ही 24 मेगापिक्सल मूनलाइट सेल्फी कैमरा से लैस हैं। वीवो वी7 प्लस की कीमत 21,990 है। इसकी बिक्री 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इस फोन में आपको 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो एफ/2.0 अपर्चर और सेल्फी सॉफ्ट लाइट से लैस है। इस हैंडसेट में 5.99 इंच का एचडी रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है।

ग्राहक हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से ही कर सकेंगे। हैंडसेट को गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। लो-एंड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ये फोन एंड्रॉएड नूगा 7.0 पर चलेगा। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। डुअल सिम (नैनो सिम) वीवो वी7+ एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलेगा।

इसमें 5.99 इंच का एचडी (720×1440 पिक्सल) आईपीएस इनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

Vivo V7+ हैंडसेट के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। यह एफ/2.0 अपर्चर वाला लेंस है और सेल्फी सॉफ्ट लाइट के साथ आता है। इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस लेंस के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।

बाकी बात करे हैंडसेट की बैटरी तो 3225 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी टूल में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं। इसके अलावा आपको बताते चले कि वीवो के ये दोनों फोन मिड रेंज में आ रहे डुअल कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स श्याओमी Mi A1 और मोटोरोला मोटो G5S Plus की कैटेगिरी में आते है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)