कोलंबो: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका फतह कर ली। टेस्ट ही नहीं, वनडे और टी20 में भी श्रीलंका की टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा। भारत ने पहले टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती। इसके बाद वनडे में 5-0 से क्लीन स्वीप किया और अब कोहली (82 रन) की धमाकेदार पारी से भारत ने श्रीलंका को एकमात्र टी20 मैच में 7 विकेट से पराजित कर दिया। श्रीलंका के मिले 171 रन के लक्ष्य को भारत ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बना मैच जीत लिया। कोहली के अलावा भारत की ओर से मनीष पांडे ने 51* रन बनाए।
टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी
यह एकमात्र टी-20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में श्रीलंका का 9-0 से सफाया किया। भारत ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 3-0, वनडे में 5-0 और टी-20 में 1-0 से हराया। इस जीत से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009-10 में हुई सीरीज में टेस्ट में 3-0, वनडे में 5-0 और एक टी-20 में हराकर सीरीज 9-0 से अपने नाम की थी। साथ ही विराट पहले भारतीय कप्तान बन गए, जिसने सीरीज 9-0 से अपने नाम की।
कभी ना भूली जाने वाली बातें-
-पांचवीं बार भारत ने 170+ स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया।
-लगातार सातवीं बार श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करते हुए हार का सामना करना पड़ा।
-50 वां टी-20 मैच खेला कोहली ने। 50 या उससे ज्यादा टी-20 खेलने वाले पांचवें भारतीय बने।
-9.07 रन रेट रहा श्रीलंका का पावरप्ले में। इस साल पावरप्ले में श्रीलंका से ज्यादा रन रेट वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश हैं।
विराट बनें सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली के टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15075 रन हो गए हैं। विराट ने अपनी 333 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले विराट 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं दुनिया के कुल 33वें ऐसे बल्लेबाज हैं।
विराट के नाम अन्य खिताब-
- लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 में ये विराट कोहली का ये सर्वाधिक स्कोर है।
- कोहली ने नाम अब टी20 में 50 मैचों की 46 पारियों में 1,830 रन हो गए हैं। उनसे ऊपर तिलकरत्ने दिलशान (1,889) और ब्रैंडन मैकलम (2,140) ही हैं। मार्टिन गप्टिल (1,806) को उन्होंने पीछे छोड़ा।
- इससे पहले सुरेश रैना साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 रनों की पारी खेली थी।
- सर्वाधिक स्कोर के मामले में इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम था।
लंका फतह के बाद अगली बारी कंगारू की-
खिलाड़ी खेलेगा रिकॉर्ड भी बनेगा और प्रतिद्वधी डरेगा भी। बस अब श्रीलंका दौरे के सभी मैच जीतकर विराट ब्रिगेड ने कंगारुओं को चेता दिया है कि अब अगली बारी उनकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के दौरान 8 मैच (5 वनडे और 3 टी-20) खेलने आ रही है।
सोशल मीडिया पर क्यों उड़ा श्रीलंका खिलाड़ियों का मजाक-
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढेें:
- 6 भारतीयों ने गाया फीफा अंडर-17 विश्वकप का अधिकारिक गाना, देखिए VIDEO
- 10 पास के लिए इस सरकारी विभाग में बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन
- इन 5 कारणों की वजह से लड़कियां नहीं देती WhatsApp पर लड़कों को रिप्लाई
- कैसे पहचान करेंगे कि आपके आस-पास कोई ब्लू व्हेल चैलेंज खेल रहा है या नहीं?
- Video: कंपनी ने भगवान गणेश को मीट के ऐड में दिखाया, भड़की हिंदू कम्युनिटी
- बड़ा सवाल: गौरी लंकेश की मौत से किस पार्टी का खतरा टला ?
- विदेश में रोमांस, देश में हुआ बवाल, ऐसी है सचिन पायलट की जिंदगी
- डोनेशन के नाम होता रहा दृष्टिहीन बच्चों का यौन शोषण, पढ़िए पूरा मामला
- गजब हैं पीएम मोदी, म्यांमार ने सिर्फ हाथ बढ़ाया हमनें गले लगाया
- बिकनी एरिया वैक्सिंग के बारें में कोई नहीं बताता आपको ये 6 बातें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)