स्कूल में 8 साल तक की बच्चियों के साथ रेप, टायलेट पीने को किया मजबूर

0
744

इंटरनेशनल डेस्क: रूस के सबसे भयावह हत्याकांडों में से एक है बेसलान स्कूल हत्याकांड। हालांकि इसे आज 13 साल हो गए है लेकिन पीड़ितो और पूरे रूस के लिए वो दिन कभी ना भूलने जैसा है। सितंबर 2004 में इस स्कूलकांड में लगभग 330 लोगों की मौत हुई और मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की थी।

गौरतलब है कि चेचेन आतंकियों ने 1 सितंबर को बेसलान के स्कूल में बच्चों सहित 1000 से भी ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। आंतक का ये सिलसिला स्कूल में तीन दिन तक चला। इस नरसंहार से बचे लोगों के मुताबिक, कई नकाबपोश महिलाएं और पुरुष विस्फोटक बेल्ट पहने हुए और गोलियां चलाते हुए स्कूल में घुस गए। इसके बाद उन्होंने कई टीचर्स और गार्ड को मार डाला।

स्कूल के स्पोर्ट्स हॉल में बंधकों को रखा और बास्केबॉल कोर्ट पर विस्फोटक लगा रखे थे। रूसी सरकार ने आतंकियों के सामने न झुकते हुए कमांडो कार्रवाई का आदेश दिया था। स्कूल में आतंकियों समेत सभी लोगों के बेहोश करने के लिए जहरीली गैस का भी उपयोग किया था, लेकिन गैस की ज्यादा मात्रा से कई बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई थी। इसके अलावा सैकड़ों बच्चे आर्मी और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए थे। ऑपरेशन 3 सितंबर को खत्म हुआ था।

Islamic Extremists Captured More Than 1100 People

आतंकियों ने दर्जनों बच्चियों से किया रेप
आतंकियों ने अपनी निर्दयता की सारी हदें तब लांग दी जब उन्होंने 8 साल की कई बच्चियों के साथ रेप किया। जिनकी ब्लीडिंग के चलते तड़क-तड़पकर मौत हो गई थी। आतंकियों ने रेप की वीडियो रिकॉर्डिग भी की थी। क्रूरता यही खत्म नहीं बच्चों ने जब उनसे पानी मांगा तो आंतकियों ने उन्हें उनकी टॉयलेट पीने तक पर मजबूर कर दिया था।
7_1504418038
कौन हैं चेचेन आतंकी
1864 में रूस के तत्कालीन शासक ने चेचेन्या पर कब्जा कर लिया था, लेकिन चेचेन्या ने कभी अपने आपको रूस का हिस्सा नहीं माना और हमेशा से चेचेन और रूस सैनिकों में संघर्ष होता रहता है। रूस हमेशा हथियारों के दम पर चेचेन आंतकियों को रोकने की कोशशि करता। आपको बता दें चेनेन्या 6 हजार वर्ग किलोमीटर है और यहां की आवादी तकरीबन 12 लाख 67 हजार है। इसके अलावा चेनेन्या सुन्नी इस्लाम में आते है।
Beslan school siege
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)