भाभी से मारपीट के आरोप में फंसी ये फेमस टीवी एक्ट्रेस, देखिए तस्वीरें

0
459

मुम्बई: स्टार प्लस के शो ‘लव का है इंतजार’ लीड एक्ट्रेस संजीदा शेख और पूरे परिवार पर उनकी भाभी जकीराबानों ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, संजीदा के भाभी जकीरा ने बताया कि 27 मई को वो अपने पिता से फोन पर बात कर रही थी, तभी ये बात संजीदा और उनके परिवार को पसंद नहीं आई। थोड़ी आपसी नोंक-झोक के बाद संजीदा के भाई अनस ने उन्हें पीटा। जकीरा ने आगे बताया जबसे उन्होंने घर छोड़ा है ससुराल से किसी का भी फोन नहीं आया।

आपको बता दें संजीदा और उनके परिवार के सभी लोगों के खिलाफ धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।जकीरा ने बताया शादी के समय मेरे परिवार को बताया गया था कि लड़का अच्छा बिजनेसमैन है लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद असलियत सामने आ गई। जकीरा ने बताया अनस शराबी है। उन्होंने मेरे परिवार से कई बार पैसों की डिंमाड रखी है। ये ही नहीं अनस को ड्रग्स की भी आदत है। इसके अलावा वो मैच फिक्सिंग मामले में भी शरीक हैं।

ये भी पढ़ें: Shoking News: सेक्‍स स्‍कैंडल में फंसे टीवी के पॉपुलर श्रीकृष्‍ण, सामने आया Video

sanjeeda

ये भी पढ़ें: OMG: विराट के आउट होते ही रोहित ने खुशी से लगाया मलिंगा को गले, देखिए VIDEO
वहीं, पूरे मामले पर जब अभिनेत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा उनके परिवार ने जकीरा के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाने के मामले पर याचिका दर्ज की थी। संजीदा के मुताबिक उनकी भाभी की पुरानी सोच, उनके परिवार के मॉर्डन ख्यालों में मैच नहीं खाती बस इसी दिक्कत के चलते उन्होंने ये सब किया है।

देखिए तस्वीरें:

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda) on

 

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)