फेस्टिवल सीजन से पहले Vodafone लेकर आया धमाकेदार ऑफर

0
356

गैजेट्स डेस्क: टेलीकॉम कपंनी वोडाफोन लगातार बड़ी कपंनियों के लिए चुनौति बनती जा रही है। कंपनी ने अपने ग्राहको से लिए 392 रूपये का एक काम्बो पैक लॉन्च किया है। वोडाफोन अपने ग्राहकों को इस पैक में रोमिंग और होम नेटवर्क दोनों में ही अनलिमिटेड कॉलिंग देगी इसके साथ हर दिन 1 GB 3G/4G डेटा भी दिया जाएगा।

इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इसके अलावा वोडाफोन ने 198 रुपये वाला भी एक प्लान लेकर आया है। जिसमें ग्राहकों को वोडाफोन टू वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा, चाहें वो होम नेटवर्क में हों या रोमिंग में सभी में उपलब्ध होगा।

198 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB 4G डेटा मिलेगा। इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों रखी गई है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल सूचना जारी करते हुए कहा है कि 392 रुपये वाले प्लान की पूरी जानकारी 296 वोडाफोन स्टोर्स, मिनी स्टोर्स और दिल्ली-एनसीआर के 40,000 मल्टी ब्रांड स्टोर्स ले सकते हैं।

इसके आगे आपको याद करता चले कि वोडाफोन उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल के ग्राहकों को MyVodafone ऐप से रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड सुपर प्लान्स पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और 110 रुपये वाले रिचार्ज पर फुल टाक टाइम देने की भी घोषणा कर चुका है।

इस खास ऑफर के साथ हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी भी देते चलते हैं कि ये 392 का काम्बो ऑफर फिलहाल कंपनी ने दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों के लिए लॉन्च किया। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए ये सुविधा कब देती है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

हाल ही में, वोडाफोन ने राजस्थान के अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए स्पेशल रीचार्ज प्लान लॉन्च किया था। वोडाफोन 348 प्रीपेड रीचार्ज ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फायदा और 1 जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा वोडाफोन का 349 रुपये का एक पैक भी है, जिसके तहत देशभर में यही ऑफर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Alert: फेसुबक पर तहलका मचाने वाला ‘सराहा’ ऐप को लेकर बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: फेसबुक-ट्विटर पर इन 7 चीजों का नहीं रखा ध्यान, तो खुल जाएगी आपकी पोल

ये भी पढ़ें: इन मोबाइल ऐप की मदद से कमा सकते हैं हर महीने 12,000-15,000 रूपये

इन सबमें एक बात तो तय है कि वोडाफोन फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले अन्य ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षण करने की जुगत में लग चुका है। जियो ने मार्केट में आते तहलका मचा दिया। अभी हाल फिलहाल में कंपनी ने जियो फोन लॉन्च किया है। हालांकि प्री बुकिंग के दौरान साइट क्रैश हो गई।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी क