उम्र से छोटे लड़के के साथ हनीमून सीन दिखाना चैनल को पड़ा मंहगा

0
471
मुम्बई: अपने कंटेंट के कारण विवादों में रहा टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’ को लेकर एक बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शूटिंग रोक दी गई है और सोमवार यानी 28 अगस्त को इसके नए एपिसोड का प्रसारण भी नहीं किया गया। ऐसे में खबर आई है कि शो बंद कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले खबर आई थी इस शो टेलीकास्ट टाइमिंग देर रात कर दी गई लेकिन स्टोरी में बोल्ड कंटेंट को लेकर शो बंद होने की खबर आ रही है। बता दें ये शो 9 साल के लड़के और 19 की लड़की की लव स्टोरी के कारण सुर्खियों में बना हुआ है।
 
दरअसल, शो के कलाकारों को उम्‍मीद थी कि कहानी में 12 साल का लीप आने के बाद सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं लगता है। हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार, जब शो में काम करने वाले एक्टर जीतेन लालवाणी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर एपिसोड ऑन एयर नहीं हुआ तो इसका मतलब यही है कि ये खबर सच है।
शो के प्रॉड्यूसर शशि मित्तल का कहना है, “हम अपना शो ‘पहरेदार पिया की’ बंद कर रहे हैं।” हमारा ये डिसीजन बेशक उन लोगों के लिए बहुत दुखद है। जिन्होंने इसमें काम कर अपनी क्रिएटिव एनर्जी लगाई है। साथ ही हम अपने ऑडियंस को थैक्यू कहना चाहते है। जिन्होंने हमारा साथ दिया।
कहां से शुरू हुआ विवाद:
दरअसल शो अपने पहले दिन से ही चर्चा में है लेकिन विवाद तब खड़ा हो गया जब 9 साल का लड़का 19 साल की लड़की के साथ हनीमून सीक्वेंस शूट करता है। ये ही नहीं शो में कई डॉयलॉग्स में उम्र के हिसाब से सही नहीं बताए गए। बता दें, शो में की कहानी 9 साल के प्रिंस कुंवर रतन का रोल अफान खान ने, वहीं 19 साल की राजकुमारी दिया सिंह का रोल तेजस्वी प्रकाश ने प्ले किया था।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर