Video-हिंसा और तनाव के बीच कश्मीरी युवकों ने सेना के जवान को बचाया

0
418

जम्मू कश्मीर: सीमा पर जारी हिंसा और तनाव के बीच शनिवार को एक मामला सामने आया। यहां एक कश्मीरी युवकों ने जवान की जान बचाई। श्रीनगर के लसजन एरिया में बाईपास के पास एक दुर्घटना में जवान क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर फंस गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर के कंट्रोल खोने के चलते सेना का वाहन सड़क से हट गया और पेड़ से टकरा गया। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गाड़ी में सेना का एक जवान फंस गया। सेना की बाकी जवान साथी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी युवक मौके पर पहुंचे और जवान की बाहर निकालने की कोशिश की। उन्होंने घायल जवान को बाहर निकालने के लिए सेना की क्षतिग्रस्त गाड़ी के बराबर में ट्रक को खड़ा किया। जिसके बाद लोगों ने जवान को बाहर निकाला। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस वाक्ये का वीडियो शूट किया। इस घटना का वीडियो यू-ट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया जा रहा है।

देखें वीडियो-