नई दिल्ली: पिछले साल आए एक अध्ययन के मुताबिक गूगल का क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला मोबाइल ब्राउजर है पर, एशिया के तीन बड़ी आबादी वाले देश भारत, चीन और इंडोनेशिया में अलीबाबा समूह की कंपनी का यूसी ब्राउजर भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला मोबाइल ब्राउजर है।
अब खबर आई है कि UC ब्राउजर पर सरकार अपनी पैनी नजर रखें हुए। जानकारी के मुताबिक इस ब्राउजर पर भारतीय यूजर्स से जुड़ी जानकारी लीक करने का आरोप है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में दोषी पाए जाने पर UC ब्राउजर पर बैन लग सकता है।
IT मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूसी ब्राउजर के खिलाफ शिकायतें हैं कि यह अपने भारतीय यूजर्स का मोबाइल डेटा चीन स्थित सर्वर को भेजता है। ऐसी भी शिकायतें हैं कि अगर यूजर इस ब्राउजर को अनइंस्टाल कर देता है या ब्राउजिंग डेटा मिटा भी देता है, इसके बावजूद यूजर के डिवाइस के DNS पर इसका कंट्रोल रहता है। अधिकारी ने कहा कि अगर इस ब्राउजर पर लगे आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो देश में इसे प्रतिबंधित किया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि यूसी ब्राउजर ने भारत के 50 फीसदी ब्राउजर बाजार पर कब्जा कर लिया है। साल 2015 के मई महीने में टोरंटो विश्वविद्यालय ने पहली बार यूसी ब्राउजर की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। हैदराबाद स्थित सी-डेक लैब की जांच में अगर पाया जाता है कि यूसी ब्राउजर भारतीयों का डाटा लीक कर रहा है तो सरकार इस ऐप के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है। आरोप है कि यूसी ब्राउजर के चीनी वर्जन से डाटा लीक होता है।
वहीं UC वेब ने कहा कि फिलहाल इस बारे में उसे सरकार से कोई नोटिस या सूचना नहीं मिली है। कंपनी ने कहा कि यूसी वेब में हम सुरक्षा और गोपनीयता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। कंपनी अपने परिचालन वाले सभी क्षेत्रों में स्थानीय नियमों के अनुपालन के लिए कठिन मेहनत करती है। कंपनी का कहना है कि वह ऐसा कोई काम नहीं करती जिससे उसके उपयोक्ताओं का भरोसा टूटे।
यूसी ब्राउजर अलीबाबा के मोबाइल कारोबार ग्रुप का हिस्सा है। अलीबाबा ने भारत में paytm में काफी बड़ा निवेश किया है। इसके अलावा उसने स्नैपडील में भी बड़ा पैसा लगाया है।
ये भी पढ़ें:
- बाबा रामदेव से भी बड़े हैं इन 6 बाबाओं के बिजनेस!
- VIDEO: एनाबेल का लेट नाइट शो देख मॉल में चीखने लगी लड़की, खुद को मारे मुक्के!
- Viral Video: बॉलीवुड के सिंगर तोशी की भांजी है ये रोती बच्ची..
- विदेशी मीडिया: तलाक की शिकार मुस्लिम महिलाओं की जीत पर छाए PM मोदी
- UP में 5 दिन में दूसरा रेल हादसा, जर्मन तकनीक से बने कोचों ने बचाई यात्रियों की जान
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)