फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 271 भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन

0
494

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने आंध्रप्रदेश, अंडमान निकोबार और तेलंगाना में अपने केंद्रों पर 271 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त 2017 तक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कुल पद : 271
क्षेत्र के आधार पर पदों का विवरण
आंध्रप्रदेश : 158
अंडमान निकोबार : 12
तेलंगाना : 101

योग्यता : कम से कम आठवीं कक्षा की परीक्षा पास की हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल। अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच साल, ओबीसी को तीन साल, और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : 8100 रुपये से 18,070 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

लिखित परीक्षा का प्रारूप : परीक्षा में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, मैथमेटिक्स और अंग्रेजी भाषा एंव ग्रामर से कुल 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे होगी। -लिखित परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 250 रुपये जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए। एससी/ एसटी और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)