गैजेट्स डेस्क: रिलायंस जियो से मुकाबला करने के लिए वैसे तो दूसरी कंपनियां लगातार नए प्लान्स ला रही हैं। लेकिन समय समय पर मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन ने एक 299 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे सस्ता प्लान है।
कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, डेटा और टेक्स्ट मिलेंगे। हाल ही में एयरटेल और वोडाफोन ने 399 रुपये तक का प्लान लॉन्च किया है जिसमें फ्री कॉलिंग और डेटा दिया गया है।
हालांकि इस पैक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। मसलन इसकी वैलिडिटी क्या होगी, डेटा लिमिट क्या है या फिर कॉलिंग की शर्तें क्या हैं। रिचार्ज करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा कर पेमेंच किया जा सकता है। आरकॉम सब्सक्राइबर नए ऑफर को पाने के लिए Eshop.com पर जा सकते हैं।
गौरतलब है कि रिलायंस कम्यूनिकेशन 3,200 रुपये में Wi-Pod डोंगल लॉन्च किया है। इसकी वैलिडिटी एक साल की है इसके साथ 4G सिम भी मिलेगा। हर दिन 1GB डेटा मिलेगा, लेकिन इसके लिए हर महीने 500 रुपये दने होंगे।
इसके अलावा रिलायंस मोबाइल का एक दूसरा प्लान भी है जिसे कंपनी ने ट्विटर के जरिए बताया है। इस प्लान के तहत 193 रुपये में हर दिन 1GB डेटा और 30 मिनट कॉलिंग मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।
कंपनी ने ऐसा प्लान सबसे पहले जनवरी में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने 16 और 21 रुपये के प्लान लॉन्च किए। अब वोडाफोन ने SuperHour प्लान में 7 रुपये का पैक जोड़ा है। 21 रुपये के SuperHour प्लान में 1 घंटे के लिए वोडाफोन से वोडाफोन लोकल अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 16 रुपये के SuperHour पैक में 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 3G/4G डेटा मिलता है।
7 रुपये के प्लान के तहत कंपनी कस्टमर्स को एक घंटे के लिए वोडाफोन से वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग देगी। कंपनी के मुताबिक 1 घंटे की अवधि पैक के ऐक्टिवेशन के समय से शुरू होगी। 3G/4G के अलावा 2G डेटा भी है जिसे ऐक्टिवेट करने के लिए 5 रुपये देने होंगे।
कई हफ्तों पहले, आरकॉम ने अपने डोंगल खरीदारों के लिए नया आकर्षक ऑफर पेश किया था। इसके तहत, 5,199 रुपये के प्लान में एक साल के लिए 4जी सिम और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। कंपनी ने वाई-पॉड डोंगल की कीमत 3,200 रुपये रखी थी, जिसकी वैधता 365 दिन है। इस डील के तहत, इच्छुक ग्राहक को 500 रुपये प्रति महीने में एक 4जी सिम और 1 जीबी डेटा प्रति दिन मिलेगा।
फिलहाल, रिलायंस जियो द्वारा 399 रुपये में धन धना धन ऑफर दिया जा रहा है। इस पैक में डेटा, मुफ्त कॉल और मैसेज का ऑफर है।
ये भी पढ़ें:
- Alert: उत्तर प्रदेश में निकली बंपर भर्तियां, 12 अगस्त अंतिम तारिख
- फ्रेंडशिप एप का भांडाफोड़, कही आप सेक्स वर्कर से तो नहीं कर रहे हैं डेट?
- Watch Trailer: दिल ही नहीं और भी बहुत कुछ चुराती है ‘सिमरन’
- Shocking: इन 2 वजहों से खत्म हुआ इरफान पठान का क्रिकेट कैरियर, देखें VIDEO
- राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर 7 साल बाद SC में आज से शुरू हो सकती सुनवाई
- बॉलीवुड के इंटरेस्टिंग किस्से: किसी की पेड़ से शादी तो किसी की चली 20 दिन…
- #आजादी@70: क्या आप जानते हैं भारत ही नहीं ये 3 देश भी 15 अगस्त को ही हुए थे आजाद
- महिलाओं में बढ़ रहा है Sex Toys का क्रेज, सेल में बढ़ोतरी
- ये मकान मालिक, किराया नहीं, सेक्स के बदले देता है लड़कियों को अपना घर
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)