अंग्रेजी में आए कम नंबर, तो स्‍कूल में लड़कियों के उतरवाए कपड़े

0
1335

देहरादून में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के एक स्‍कूल में टीचर ने कुछ ऐसा किया है कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाए। घटना के बाद से छात्राएं सदमे में हैं। खबर है कि जेपी इंटरनेशनल स्कूल में एक अध्‍यापिका ने छात्राओं को निर्वस्‍त्र कर पूरे स्‍कूल का राउंड लगवाया। उनकी गलती केवल इतनी थी कि उनके अंग्रेजी के टेस्‍ट में कम नंबर आए थे।

अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अंग्रेजी के टेस्ट में कम नंबर आने पर तीन छात्राओं के कपड़े उतरवाकर स्कूल परिसर में घुमाया गया। इस घटना के बाद छात्राएं सदमे में आ गईं। जब उन्‍होंने अपने घर जाकर ये बात बताई तो उनके परिजनों ने स्‍कूल पहुंचकर हंगामा किया। प्रबंधन से शिकायत की।

टीचर को क्‍यों आया गुस्‍सा

दरअसल, अंग्रेजी के टेस्ट में तीन छात्राओं के नंबर काफी कम आए थे। टेस्‍ट पेपर चेक करते ही अंग्रेजी की शिक्षिका भड़क गईं। उन्‍होंने पहले तो तीनों छात्राओं को कक्षा में बैंच पर खड़ा किया और फिर कपड़े उतरवाकर स्कूल परिसर में घुमाया।

को-एड है स्‍कूल

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये स्कूल को-एड है यानी कि यहां पर लड़के-लड़कियां दोनों पढ़ते हैं। परिसर में कपड़े उतरवाकर छात्राओं को घुमाने की खबर स्कूल के साथ-साथ कस्बे में आग की तरह फैल गई।

पुलिस तक पहुंचा मामला

अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। स्‍थानीय चौकी प्रभारी सुरेश बलोंदी ने कहा है कि उन्‍हें तहरीर मिल गई है। उधर, स्कूल की प्रधानाचार्य अमिता राठौर का कहना है कि ये आरोप गलत हैं। स्कूल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। देर शाम एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)