इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामालीक्स मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही उनकी कुर्सी का दावेदार अगला कौन होगा, इसको लेकर चर्चा होने लगी। हालांकि इस फैसले के बाद नवाज विरोधी विपक्ष काफी खुश है। जिसमें एक नाम इमरान खान का भी है। जो पिछले काफी समय से इन मुद्दों को पाकिस्तान में उठाते आए है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां के राजनीतिक विशलेषक इस बात से इंकार नहीं कर रहे हैं कि इसका फायदा इमरान खान को होगा। पाकिस्तान के अखबार डॉन की मानें तो वहां पर राजनीतिक जानकार यह नहीं मान रहे हैं कि मौजूदा समय में तुरंत दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा इसको लेकर जरूर कुछ नाम गूंज रहे हैं।
नवाज का इस्तीफा और फौजी शासन की अटकलें
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब नवाज ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। लिहाजा पाकिस्तान की सियासत में आए इस भूचाल के बाद शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को नया नेता चुनना होगा। इस फैसले के बाद नवाज को पीएम की कुर्सी के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष पद से भी हाथ धोना होगा। नवाज के सत्ता से हटने के बाद पाकिस्तान में फौजी शासन को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन भारत के पूर्व विदेश सचिव रहे सलमान हैदर इस बात की आशंका से इंकार करते हैं कि पाकिस्तान में एक बार फिर फौजी शासन आएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में फौज इतनी ताकतवर नहीं है कि वह सत्ता को अपने हाथों में ले।
नेशनल असेंबली के सदस्य नहीं शाहबाज
लेकिन उनके पीएम बनने को लेकर एक तकनीकी समस्या यह भी है कि वह फिलहाल नेशनल असेंबली के सदस्य नहीं हैं। लिहाजा उनके पीएम बनने को लेकर भी कुछ तकनीकी खामी है। लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह भी है कि वह न सिर्फ नवाज के काफी करीब रहे हैं, बल्कि पिछले दिनों हुई कई हाईप्रोइफाइल बैठकों में भी शिरकत करते रहे हैं। यह कहा जा सकता है कि नवाज अपने पीएम पद पर रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीद्वार के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रहे थे। उत्तराधिकारी को लेकर शाहबाज के साथ-साथ उनकी बेटी मरियम नवाज का नाम भी आ रहा था लेकिन उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दोषी ठहराया है, इसलिए उनका नाम भी इस रेस से बाहर हो जाता है। इन दोनों के बाद ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, राणा तनवीर, शाहिद खकान अब्बासी और शेख आफताब का नाम भी चर्चा में है, लेकिन यह इतने बड़े दावेदार नहीं माने जा रहे हैं।
इनमें भी राणा तनवीर और शेख आफताब और चौधरी निसार के बाद ख्वाजा आसिफ और शाहिद खकान को नवाज के काफी करीब माना जाता है। इन सभी के अलावा एक नाम अयाज सादिक का भी है जो नवाज के भरोसेमंद लोगों में शामिल हैं और नेशनल असेंबली के सदस्यों के बीच खासा असर भी रखते हैं। इसके अलावा वह जोड़-तोड़ में भी माहिर खिलाड़ी हैं। लिहाजा पीएम पद की दौड़ में ख्वाजा आसिफ, अयाज सादिक और शाहिद खकान सबसे आगे हैं। इन सभी के अलावा एक नाम नवाज की पत्नी कुलसुम नवाज का भी चर्चा में है। इसकी वजह यह भी है कि नवाज के निर्वासन के दौरान मुस्लिम लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच कुलसुम बेहद सक्रिय और लोकप्रिय थीं।
कोर्ट की टिप्पणी
इससे पहले 21 जुलाई को सुनवाई के दौरान जस्टिस सईद ने कहा कि अदालत अपना फैसला सुनाते हुए किसी कानून से विचलित नहीं होगी। हम याचिकाकर्ताओं और प्रतिवादियों के मौलिक अधिकारों के प्रति सचेत हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दस खंडों वाली रिपोर्ट का अंतिम हिस्सा भी खोला, जिसे संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने दाखिल की थी। उच्चतम न्यायालय ने शरीफ और उनके परिवार पर लगे धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए जेआईटी गठित की थी। जेआईटी ने कहा था कि रिपोर्ट का दसवां खंड गोपनीय रखा जाए, क्योंकि इसमें दूसरे देशों के साथ पत्राचार का ब्यौरा है। शरीफ के वकीलों की टीम ने इस पर एतराज जताया था। अदालत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि खंड की एक प्रति शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस को सौंपी जाए।
ये भी पढ़ें:
- Alert: उत्तर प्रदेश में निकली बंपर भर्तियां, 12 अगस्त अंतिम तारिख
- फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का ट्रेलर रिलीज
- शिक्षामित्रों ने दी योगी को धमकी, अध्यापक नहीं बनाया तो कबूल लेंगे इस्लाम
- सेक्स के बाद पता चला ट्रांसजेंडर है, 119 बार चाकू से गोदकर हत्या की
- बड़ी अजीब-सी रस्में हैं इन 8 धार्मिक स्थलों की, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग
- नवाज़ शरीफ़ अब नहीं रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री-भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त
- इस किन्नर ने लालू को दिया था श्राप, कहा था- बर्बाद हो जाएगा तुम्हारा परिवार
- पेटीएम के साथ जॉब का मौका, 31 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन
- ये रहा सबूत, मशहूर वकील जेठमलानी ने किया केजरीवाल की राजनीतिक साजिशों का पर्दाफाश
- क्या आपको नवाज शरीफ की संपत्ति और पनामालीक्स की जानकारी है?
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)