आए दिन कुछ अजीबोगरीब खबरें आप देखते सुनते ही होंगे। जी हां जिस दुनिया में आप और हम रहते हैं, उसी दुनिया में कुछ गजीब लोग भी। जिसमें से कुछ ने घरेलू हिंसा के कारण तो किसी के शौक और बीमारी ने उन्हें हम से अलग बना दिया। बस आज हम आपको बताते हैं अजब-गजब 11 औरतों के बारें में। जिस पर यकीन करना शायद थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन एक नजर तो डाल ही सकते हैं….
अनास्तासी शास्पिनिया
रियल लाइफ बार्बी गर्ल से मिलने के बाद मिलिए असल जिंदगी की एनिमी गर्ल अनास्तासी शास्पिनिया से। अनास्तासी यूक्रेन की रहने वाली हैं और एनिमी गर्ल से इतनी प्रभावित हैं कि उन्होंने अपना जापानी नाम फुककुमी रख लिया है। साथ ही उनका असल चेहरा कभी सामने नहीं आता वे केवल एनिमी गर्ल के पूरे मेकअप में ही तस्वीरें शेयर करती हैं और पब्लिक प्लेस पर नजर आती हैं। अनास्तासी ने कभी स्वीकार नहीं किया पर ऐसा लगता है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है खासतौर पर आंखों की ताकि वो कार्टून करेक्टर एनिमी गर्ल जैसी दिख सकें। उनके इंस्टा्ग्राम तस्वीरों देख कर लगता है वलेरिया उनकी दोस्त भी हैं।
बेशीन, जिन्हें मायरा हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। 27 साल की इस जर्मन अडल्ट मॉडल का दावा है कि उनके ब्रेस्ट सबसे बड़े हैं। उनके एक ब्रेस्ट का वजन 36 पाउंड (लगभग 16 किलो) और ब्रा साइज 32-Z है। जाहिर है कि ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए उन्होंने इम्प्लान्ट का सहारा लिया है। उनको अपने ब्रेस्ट के लिए मिलने वाली अटेंशन बहुत भाती है, बस उन्हें अपनी फिटिंग के कपड़े ढूंढ़ने में दिक्कत होती है।
अबीगैल और ब्रिटनी हेन्सेल
अमेरिकी डाइसेफेलिक पैरापेगस जुड़वा बहनें हैं अबीगैल और ब्रिटनी हेन्सेल। ये दोनों गर्दन से जुड़ी हुई हैं। यानि इन दो बहनों के सिर अलग-अलग हैं लेकिन बाकी बॉडी जुड़ी हुई है।
ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। 2 फुट 6 इंच की ज्योति एकॉन्ड्रप्लेजीया यानि बौनेपन के एक प्रकार से पीड़ित हैं और उम्मीद नही है कि उनकी हाइट अब और बढ़ेगी। वैसे ज्योति के मामले में अच्छी बात यह है कि इस बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी उनके शरीर का विकास काफी समानुपाती ढंग से हुआ है। इस बीमारी से पीड़ित अधिकतर लोगों के साथ ऐसा नहीं होता, और उन्हें काफी कठिनाई होती है। ज्योति कहती हैं कि उनका छोटा कद उनके लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसी वजह से वह जापान और यूरोप सहित कई दूसरे देश घूम चुकी हैं।
एनेटा फ्लोरचेक को दुनिया की सबसे मजबूत औरत के रूप में जाना जाता है। उन्होंने वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता है। 1982 में पोलैंड में जन्मीं एनेटा फिगर स्केटिंग जैसे दूसरे स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशंस में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। वह एक वयस्क पुरुष को बहुत आसानी से हाथों से उठाकर अपने सर के ऊपर तक ले जा सकती हैं।
मारिया क्रिस्टर्ना ने खुद को और दुनिया को यह दिखाने के लिए कि वह एक स्ट्रॉन्ग वुमन हैं, यह रास्ता अपनाया। सालों की घरेलू हिंसा और फिर असफल शादी के बाद मारिया ने अपने चेहरे पर टैटू गुदवाए, जगह-जगह पीर्सिंग कर करवाने के साथ ही उन्होंने माथे पर सींग की तरह के इम्प्लान्टेशन भी करवाए। ड्रैगन लेडी और वैंपायर वुमन के नाम से मशहूर मारिया पेशे से वकील भी हैं। वह घरेलू हिंसा की शिकार औरतों की मदद करती हैं।
मैंडी सेलर्स एक ऐसी दुर्लभ जन्मजात बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें PIK3CA नामक एक जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से उनके पैर असामान्य और बेडौल तरीके से बढ़ गए हैं। 7 साल की उम्र में डॉक्टर ने उनका एक पैर काटने की बात कही, लेकिन उनकी मां इसके लिए तैयार नहीं हुईं, क्योंकि वह चाहती थीं कि उनकी बेटी जितना संभव हो, सामान्य जीवन बिताए। 2010 में सेलर्स ने अपना एक पैर कटवा दिया, ताकि उसकी ग्रोथ रुक सके, लेकिन वह फिर भी बढ़ता रहा।
असल जिंदगी की रैपंजल आशा मंडेला के बालों की लंबाई 19 फीट से ज्यादा है। 2008 में आशा ने सबसे लंबे बालों का विश्व रेकॉर्ड तोड़ा था। आपको यह जानकर और हैरानी होगी कि आशा को कैंसर डिटेक्ट होने के बाद उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। इसके लिए उन्हें 25 साल का समय लगा और कीमोथैरपी ट्रीटमेंट के बावजूद उन्होंने अपने बालों को इस तरह मेंटेन करके रखा। आसानी से संवारने के लिए आशा अपने बालों को ड्रेडलॉक्स में बांटकर रखती हैं।
जूलिया ग्नूसे की जिंदगी आम लोगों की तरह ही थी, जब तक कि 35 साल की उम्र में वह पॉरफीरिया नामक बीमारी से पीड़ित नहीं हो गईं। इस बीमारी में सूरज की रोशनी से त्वचा पर छाले पड़ जाते हैं। फिर ये छाले उम्र भर के लिए निशान छोड़ जाते हैं। अपनी दोस्त की सलाह पर इन निशानों को छिपाने के लिए जूलिया ने टैटू का सहारा लिया, और आज हालत यह है कि उनकी 95 प्रतिशत बॉडी टैटू से कवर्ड है, और इस वजह से उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कायम कर लिया है।
एरिका एरविन उर्फ ऐमजन ईव दुनिया की सबसे लंबी ट्रांसजेंडर मॉडल्स में से एक हैं। 36 वर्षीय ईव 6 फुट 8 इंच लंबी हैं। ईव की लाइफ में एक टफ स्टेज तब आई थी, जब फिटनेस कॉन्शस ईव साइज जीरो के चक्कर में मरते-मरते बची थीं, लेकिन इस घटना से उन्हें सबक मिला और आज एरिका पर्सनल ट्रेनर हैं और बॉडी इमेज संवारने में दूसरों की मदद करती हैं। आपने उनको अमेरिकन हॉरर स्टोरी ‘फ्रीक शो’ में भी देखा होगा।
कैथी जंग ने सबसे पतली कमर के लिए लगातार 12 सालों तक कॉरसेट को अपने शरीर से अलग ही नहीं किया। इससे उनकी कमर का साइज 15 इंच हो गया। क्वीन ऑफ हार्ट्स के नाम से मशहूर कैथी सबसे पतली कमर की वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर हैं।
आप अन्य ख़बर पढ़ने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं –
- भारत में हर घंटे होते हैं 150 बाल विवाह: रिपोर्ट
- Jio Phone को खरीदने से पहले याद रखें ये 6 बातें, जानिए कैसे होगी बुकिंग
- फिर से नोटबंदी की तैयारी ! ये है संकेत ..
- बड़ा खुलासा: क्या फिक्स हुए थे विंबलडन के मुकाबले?
- कॉलेज में पिता के सामने ही 6 मंजिला बिल्डिंग से गिरी लड़की, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक मौत
- भारतीय रेलवे की इस हकीकत को जानोगे, तो सफर करना ही भूल जाओगे
- इन 5 बातों के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
- यहां पढ़िए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद का पूरा भाषण
- VIDEO: काजोल और धनुष के वन-लाइनर्स से भरा है ‘वीआईपी 2’ का हिंदी ट्रेलर
- यहां गर्भवती होने के लिए साधु के पैरों में लेटती हैं महिलाएं, हजारों लोग पहुंचते इस नजारें को देखने
रूचि के अनुसार खबरें देखने के लिए इन लिंक पर किल्क करें
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)