सरकारी स्कूलों की शिक्षा मानों कोई “फ्री फ्री फ्री” स्कीम हो !

ये किसकी ज़िम्मेदारी हैं ... ये सोचना हमारा काम नहीं हैं, हमारा काम व्यवस्था ठीक करना और करवाना हैं ,,,

0
872

राजस्थान प्रदेश की सरकारी स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा किसी कम्पनी द्वारा दी जाने वाली “फ्री ऑफर्स” जैसी ही हैं। जिस प्रकार कोई कम्पनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग अलग “फ्री ऑफर्स” देती हैं वैसे ही हमारे प्रदेश की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी कई लुभावने ऑफर्स दिये जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं सरकारी स्कूलों में दाखिला लेते रहे।

सरकारी स्कूलों में जहाँ छात्राओं के लिए शिक्षा बिल्कुल मुफ़्त हैं वहीं छात्रों के लिए भी फीस न के बराबर ही हैं। ऐस-टी/ ऐस-सी विद्यार्थियों के लिए मुफ़्त शिक्षा तो हैं ही साथ ही उन्हें स्कॉलरशिप भी मिलती हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मुफ़्त में मीड डे मील भी कराया जाता हैं। साथ ही साथ स्कूल युनिफोर्म एवं किताबें भी मुफ़्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। लाखों छात्राओं को हर साल मुफ़्त में साइकिलें बाटी जाती हैं। अच्छे अंकों से पास होने वाले लाखों विद्यार्थियों को हर साल मुफ़्त लैपटॉप बाटें जाते हैं।

यही नहीं प्रतिदिन विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने के लिए वाउचर्स दिये जाते हैं जिसका खर्च भी खुद सरकार ही वहन करती हैं। जहाँ सरकारी छात्रावासो में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए रहना, खाना-पीना तो मुफ़्त हैं ही उनकी ट्यूशन फीस भी सरकार ही देती हैं। जून 2014 में एक सेमिनार में स्वयं राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिन्धिया ने कहा था कि हर वर्ष 65 लाख छात्रों पर सरकार द्वारा 16,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद भी सरकारी स्कूलों की शिक्षा में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा हैं। और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के रूप में मिलने वाले इतने “फ्री ऑफर्स” के बावजूद भी प्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में भारी कमी हो रही हैं।

इसके विपरीत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से भारी मात्रा में फीस वसूली जाती हैं। साथ ही स्कूल बस का किराया, युनिफोर्म, किताबें और लगभग हर गतिविधि के लिए पैसे वसूले जाते हैं। इसके बावजूद भी निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिवर्ष इजाफा हो रहा हैं। जिसका मुख्य कारण हैं निजी स्कूलों का अच्छा प्रबंधन और बेहतर परिणाम।
School

 

हालांकि निजी स्कूलों के अध्यापकों को सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तुलना में बहुत कम वेतन मिलता हैं फिर भी निजी स्कूल बेहतर परिणाम देते हैं और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को ज्यादा वेतन मिलने के बावजूद भी सरकारी स्कूलों का परिणाम बहुत ही दयनीय हैं। और इसकी सबसे बड़ी वजह ये हैं कि लगभग किसी भी नेता, सरकारी अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, यहां तक की स्वयं सरकारी अध्यापकों के बच्चे सरकारी स्कूलों में अध्ययन नहीं करते।

 

जबकि इसमें एक बड़ा विरोधाभास ये हैं कि ज्यादातर लोग चाहते तो सरकारी नौकरी पाना हैं मगर कोई भी अपने बच्चों या छोटे भाई बहनों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहता हैं। जब खुद सरकारी महकमे के लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाएंगे तो उन्हें सरकारी स्कूलों का दर्द कैसे महसूस होगा। इसलिए जरूरी हैं कि सरकारी महकमे के लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाए तो ही सरकारी स्कूलों की शिक्षा में सुधार हो पाएगा। इसे सफल बनाने के लिए जरूरी हैं कि सरकार एक ऐसा कानून पारित करें जिससे सरकारी महकमे के लोगों के लिए ये अनिवार्य किया जाए कि वे उनके बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाए।

By – Mohammad Juned Tak

Trainer, Motivator and Philosopher

आपके पढ़ने के लिए अन्य विचार भी हैं, निचे लिखे गए विचार को क्लिक कर  के पढ़ सकते हैं 
# 1 – हमें समझना होगा कि हम सिर्फ और सिर्फ इंसान हैं…
# 2 – जब मोदी गले मिलते हैं तो क्यों उड़ने लगते हैं चीन-पाकिस्तान के तोते….
# 3 – सोचो तो वह रोना कैसा होगा, जब हमारी आँखों में ही पानी नहीं रहेगा?
# 4 – ये जो विचार हैं, जो आपके विचार हैं !!