ढाका हमले से जुड़े 11 आतंकी मारे गए

0
271

बांग्लादेश: सुरक्षा बलों ने शनिवार को तीन अलग-अलग ऑपरेशन से एक जुलाई के कैफे हमले से जुड़े 11 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया। ये सभी प्रतिबंधित जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (न्यू जेएमबी) के सदस्य थे। गौरतलब है कि न्यू-जेएमबी ने यहां के कैफे पर 1 जुलाई को हुए हमले की जिम्मेवारी ली थी, जिसमें 22 लोग मारे जाने की जानकारी मिली।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमा खां ने बताया कि ये आतंकी ढाका के बाहरी इलाकों में मारे गए। सुरक्षा बलों उनके ठिकानों पर छापे मारे थे। सात आतंकी गाजीपुर शहर के अफारखोला इलाके के दो मंजिला घर में मारे गए। छापामारी के दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए। गाजीपुर के अलावा तंगैल जिले में भी छापामारी की गई। गाजीपुर और तंगैल से कुछ घंटे पहले अपराध निरोधक विशेष बल रैपिड एक्शन बटालियन ने चार चरमपंथियों को मार गिराया।

गृह मंत्री ने बताया कि मारे गए आतंकियों में न्यू जेएमबी का ढाका क्षेत्रीय कमांडर आकाश भी शामिल है। तमीम चौधरी के मारे जाने के बाद आकाश ने ढाका में न्यू जेएमबी की कमान संभाली थी। तमीम हाल में नारायणगंज में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। मारे गए अन्य आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। न्यू जेएमबी के आईएस से जुड़ाव की बात कही जाती है। उसने जुलाई में ढाका के हॉले आर्टिसन कैफे में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में एक भारतीय सहित 23 लोग मारे गए थे। ढाका हमले के बाद सुरक्षा बलों ने अब तक तीन दर्जन से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।