वायरल हुई जिन्ना की तस्वीर वाली हरी बस, यूजर्स ने सुनाई पीएम मोदी को खरी खोटी

बस फिर क्या देखते ही देखते ये नॉर्मल से तस्वीर अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल होने लगी। यूजर्स ने लिखा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान हमारे जवानों पर हमला कर रहा है और हम उनकी बस चला रहे हैं।

0
1114

बेंगलूर: आप में से कितने लोग बिना किसी प्रूफ के सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर शेयर कर देते हैं। ये भी नहीं सोचते इस तस्वीर के वायरल होने पर इसके परिणाम क्या होंगे। ऐसा ही कुछ पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। अब खबर आई है बेंगलूर के होसरू रोड़ से। जहां नीरज कामत और उनके दोस्त वीरेश ने एक बस की तस्वीर खींची थी और ट्विटर पर पोस्ट कर दी। दोनों ने पुलिस कमिश्नर प्रवीन सूद के साथ पीटीआई, पीएम मोदी सहित कई अधिकारियों को टैग की।

दरअसल इस तस्वीर में हरे रंग की एक बस नजर आ रही है जिसपर डेमोक्रेसी ट्रैवल लिखने के साथ इस पर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का स्टिकर भी लगा हुआ था।

बस फिर क्या देखते ही देखते ये नॉर्मल से तस्वीर अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल होने लगी। यूजर्स ने लिखा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान हमारे जवानों पर हमला कर रहा है और हम उनकी बस चला रहे हैं। एक ने लिखा अमरनाथ यात्रियों को निशाना बना रहा है। ऐसे में हमारी बस पर जिन्ना की तस्वीर क्यों?

सोशल मीडिया पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जल्द से जल्द जिन्ना की तस्वीर हटाने के आदेश दिए गए। इस तस्वीर की पड़ताल करने पर मालूम पड़ा कि असल में ये बस मलयालम फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार की गई थी। वहीं बस के मालिक विशाल राज का कहना है, ‘सुनील ने एक दिन की लीज पर मलयालम डायरेक्टर सुबी विजयन को दी थी। केरल में फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई लेकिन अभी भी एक दिन की शूटिंग बची थी।

ये भी पढ़ें: पकड़ी गई BJP नेताओं की चोरी, फर्जी तस्‍वीरों को बंगाल का बताकर भड़काएं दंगे

social mediaa

उन्होंने मुझे बताया था कि बस को हरे रंग से रंगा जाएगा, लेकिन जिन्ना के स्टिकर वाली बात नहीं बताई गई थी।’ हालांकि सच्चाई सामने आने पर कई यूजर्स इसके स्पोर्ट में भी आए लेकिन इसके बावजूद बस पर से जिन्ना का स्टिकर हटाया गया।

ये भी पढ़ें: जब मोदी गले मिलते हैं तो क्यों उड़ने लगते हैं चीन-पाकिस्तान के तोते….

11-5

इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और बस मालिक ने जिन्ना के स्टिकर हटा लिए हैं।

15

14-1

 

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)