Watch: 37 सेकेंड में सिर घुमा देगा सैफ की फिल्म का ये टीजर

सैफ की सितम्बर में आने वाली इस फिल्म का नाम कालाकांडी है।

0
507

मुम्बई: हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उनके सिर पर कई चोटियां बनी हुई नजर आ रही है। ऐसे में अनुमान एक दम सही था कि सैफ का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म का ही हो सकता है। अब बता दें इस फिल्म के नाम के साथ टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। सैफ की सितम्बर में आने वाली इस फिल्म का नाम कालाकांडी है।

महज 37 सेकेंड के टीजर में सैफ अली खान उल्टे सीधे कारनामे करते नजर आ रहे हैं। सैफ का ये अनोखा लुक उनकी असल जिंदगी और बाकी फिल्मों में निभाए गए किरदारों से काफी हटकर है। फिल्म ‘कालाकांडी’ ब्लैक कॉमेडी पर बेस्ड बताई जा रही है। इससे अक्षत वर्मा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। अक्षत इससे पहले फिल्म ‘देल्‍ही बेली’ लिख चुके हैं।

सैफ ने बताया कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। फिल्म में दर्शकों को मुंबई की लाइफ के मजेदार पहलुओं को एक अलग अंदाज में देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने निर्देशक की तारीफ में कहा, ‘इस तरह की बेहतरीन कहानी अक्षत ही लिख और डायरेक्ट कर सकते हैं।’

सैफ के अलावा इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, विजय राज, अमायरा दस्तूर, दीपक डोबरियाल, अक्षय ओबरॉय, ईशा तलवार, नील भूपलम, शि‍वम पाटिल जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।

यहां देखें टीजर:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)