टी-20 में विंडीज ने भारत को हराया, धोनी समेत 6 प्लेयर्स का रहा खराब परफॉर्मेस

भारत ने छह विकेट पर 190 रन बनाये। लेविस ने 62 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाये जिसमें छह चौकों के अलावा 12 छक्के शामिल हैं।

0
406
किंग्स्टन: वेस्ट इंडीज और भारत के बीच रविवार को खेले गए टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। बैंटिग, बॉलिंग और फील्डिंग सब में टीम इंडिया फिसड्डी साबित हुई।
कप्तान विराट कोहली (22 गेंदों पर 39 रन) और शिखर धवन (12 गेंदों पर 23 रन) ने पहले विकेट के लिये 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। इन दोनों के तीन गेंदों के अंदर पवेलियन लौटने के बाद दिनेश कार्तिक (29 गेंदों पर 48 रन) और ऋषभ पंत (35 गेंदों पर 38 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की। इससे भारत ने छह विकेट पर 190 रन बनाये। लेविस ने 62 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाये जिसमें छह चौकों के अलावा 12 छक्के शामिल हैं।
लुईस ने लगाई सेन्चुरी, मैच में बने 8 रिकॉर्ड्स
– मैच में विंडीज की ओर से इविन लुईस ने शानदार बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई। इस दौरान 8 रिकॉर्डस भी बने।
1) वे 62 बॉल पर 125* रन बनाकर नॉटआउट रहे, जो इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर है।
2) अपनी इनिंग में उन्होंने 6 चौके और 12 सिक्स लगाए। यानी 96 रन तो उन्होंने केवल चौकों-छक्कों से ही बना लिए।
3) किसी भी टी-20 इंटरनेशनल मैच में स्कोर का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा निजी स्कोर (125*) बनाने वाले बैट्समैन बन गए।
4) T-20 मैचों में विंडीज की ओर से एक मैच में सबसे ज्यादा निजी स्कोर (125*) बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए। ये रिकॉर्ड पहले गेल (117) के नाम था।
5) ये लुईस के टी-20 करियर की दूसरी सेन्चुरी रही। उन्होंने पहली सेन्चुरी भी भारत के खिलाफ पिछले साल अमेरिका में हुए टी-20 मैच में लगाई थी।
6) इसके अलावा वे हमवतन क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद तीसरे ऐसे बैट्समैन बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैच में दो बार सेन्चुरी लगाई है।
7)लुईस ने अपने 100 रन केवल 53 बॉल पर पूरे किए थे, वहीं 50 रन बनाने के लिए 24 बॉल खेली थीं। ये टी-20 करियर में उनकी फास्टेस्ट फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी 25 बॉल पर लगाई थी।
8)इस मैच में वेस्ट इंडीज के बनाए 194 रन कैरेबियाई धरती पर मेजबान टीम का चेज करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)