तमिलनाडु: आपने कई ऐसी रहस्यमयी चीजों के बारें सुना होगा जिसपर विश्वास करना आपके लिए मुश्किल हुआ होगा। अब ऐसी ही अजीबोगरीब खबर अम्मा यानी कि जयललिता के रिट्रीट होम कोडनाड एस्टेट से आई है। जहां पिछले कुछ समय से अनहोनी घटनाएं घट रही है। DailyO की खबर के मुताबिक इसी साल अप्रैल से अबतक कई लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो चुकी है।
खबर के मुताबिक घटनाक्रम की शुरूवात चोरी से हुई। इसमें एक सिक्योरिटी गार्ड ओम बहादुर थापा की जान चली गई। इस घटना का इल्जाम जिन 11 लोगों पर लगा, उनमें से एक कनाग्रज रोड एक्सिडेंट में मारा गया। फिर एक दूसरे आरोपी स्यान के परिवार की मौत हो गई। अब यहां के एक और कर्मचारी दिनेश ने खुदकुशी कर ली है।
दिनेश पिछले सात साल से एस्टेट में बतौर सिस्टम एग्जीक्यूटिव काम कर रहा था। तीन जुलाई की सुबह वो अपने कमरे में लेटा हुआ था। उसने अपनी मां से नाश्ता बनाने को कहा और उसके कुछ मिनटों बाद ही दिनेश की छोटी बहन राधिका ने उसे सीलिंग से लटकते देखती है।
पुलिस दिनेश की मौत को अन्य मौतों से जुड़कर नहीं देख रही। पुलिस ने केस भी आप्रकृतिक मौत का दर्ज किया है।लेकिन दिनेश के मां-बाप इस बात पर भरोसा करने को तैयार नहीं। राधिका का कहना है कि दिनेश ने जिस लुंगी से फांसी लगाई, वो उसकी थी ही नहीं। उसके पिता का मानना है कि दिनेश उस कमरे में फांसी लगा ही नहीं सकता था जहां उसे फंदे पर लटकते देखा गया।
बताते चले कोडनाड एस्टेट 900 एकड़ में फैला है। जयललिता जब अपनी यहां फुर्सत के दिनों में आया करती थी। आपको बता दें जयललिता की मौत के बाद से ही उनकी वसीयत विवादों में है। तो दूसरी और इन तमाम मौतों के बाद एस्टेट में काम कर रहे कर्मचारी अपनी नौकरी को लेकर दुविधा में है।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें
- ये हैं हॉलीवुड की 9 सबसे डरावनी फिल्में जिन्हें अकेले देखने का रिस्क कभी न लें
- नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अंतिम तारीख 10 जुलाई
- सरकार दे रही है सोलर बिजनेस करने का मौका, 20 जुलाई से पहले करें अप्लाई
- B’day Special: नीतू नहीं डिंपड कपाड़िया के प्यार में पागल थे ऋषि कपूर
- खुलासा: फेफड़े के कैंसर का संकेत भी हो सकती है खांसी
- हिंदी टाइपिंग वालों को ISRO दे रहा है नौकरी का शानदार मौका
- फिरोज से शादी के बाद भी थे इंदिरा गांधी के लव अफेयर!
- दार्जिलिंग हड़ताल: भूख से परेशान लोग लूट रहे खाना, युवक की हत्या के बाद फिर भड़की हिंसा
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)