भारत ने पाकिस्‍तान को हराया, राष्ट्रीय खेल में 7-1 से धूल चटाई

0
711
नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए वर्ल्‍ड हॉकी लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को 7-1 के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत की ओर से तलविंदर ने दो, हरमनप्रीत ने दो, आकाशदीप ने दो और परदीप मोर ने एक गोल किया।
भारत ने बीते गुरुवार को स्‍कॉटलैंड को 4-1 से रौंदकर शानदार शुरुआत की थी तो दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था। भारत अभी विश्‍व रैंकिंग में छठे स्‍थान है और उसे पाकिस्‍तान पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी जो कि रैंकिंग में 13वें पायदान पर है।
इससे पहले भारत की ओर से 21वें मिनट तलविंदर  दूसरा गोल किया है। खेल के पहले 10 मिनट पाकिस्तान के नाम रहे लेकिन भारतीय टीम ने बाद में खेल में वापसी कर ली। भारत ने करीब ढाई मिनट बाकी रहते पेनाल्टी कॉर्नर पाया। इसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदल दिया। मैच के पहले क्वार्टर में भारत एक गोल से आगे रहा।
भारत ने किया है शानदार प्रदर्शन
उससे अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था। इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारत ने अभी तक सभी मैचों में आक्रामक खेल खेली है। जो कि पाकिस्तान की राह और मुश्किल कर सकती है। दूसरी ओर पाकिस्तान को इस लीग में नीदरलैंड ने 4-0 से मात दी थी और दूसरे मैच में 6-0 से कनाडा धूल चटाया था।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)